मानसून में मध्यप्रदेश के इस हिल स्टेशन को घूमने का बनाएं प्लान, खूबसूरती देख हो जाएंगे खुश

आपके लिए सबसे बेस्ट मानसून डेस्टिनेशन में से एक मध्यप्रदेश का हिल स्टेशन पचमढ़ी रहेगा। यहां की खूबसूरती और जगहों की खासियत पूरी दुनिया जानती हैं।

Update: 2024-07-28 14:01 GMT

Monsoon Trip In Pachmarhi: मानसून का सीजन चल रहा है इस मौसम में प्रकृति बारिश की फुहार के साथ बेहद ही खूबसूरत सी नजर आती है जिसे देखने का हर किसी को मन होता है। अगर आप भी इस प्राकृतिक नजारे को देखने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए सबसे बेस्ट मानसून डेस्टिनेशन में से एक मध्यप्रदेश का हिल स्टेशन पचमढ़ी रहेगा। यहां की खूबसूरती और जगहों की खासियत पूरी दुनिया जानती हैं।

कहते हैं सतपुड़ा की रानी

मध्य प्रदेश में सतपुड़ा पर्वत पर बसी यह खूबसूरत जगह पचमढ़ी को सतपुड़ा की रानी कहा जाता हैं। इस जगह पर बहते झरने, प्राचीन तालाब और हरे-भरे जंगल देखने के लिए मिलते हैं। वहीं पर पचमढ़ी की समुद्र तल से उंचाई लगभग 1,607 मीटर तक है इसलिए मानसून के सीजन में यहां के दृश्य मनमोहक और खूबसूरती लिए होते हैं।

पचमढ़ी में है ये खूबसूरत जगहें

यहां पर जब आप मध्यप्रदेश के इस हिल स्टेशन पचमढ़ी में घूमने के लिए पहुंचते हैं तो यहां देखने के लिए आपको कई सारी जगह मिलेगी जो इस प्रकार हैं...

1- पांडव गुफाएं

पचमढ़ी के मुख्य आकर्षण में ‘पांडव गुफाएं’ शामिल है जिसमें इन गुफाओं के बार में ऐसी मान्यता है कि इन गुफाओं का निर्माण पांडवों ने करवाया था, साथ ही अपने वनवास के दौरान पांडवों ने यहां कुछ समय गुजारा था।

2 - धूपगढ़

पचमढ़ी के दूसरे आकर्षण स्थल में से एक धूपगढ़ है जिसे सन सेट प्वाइंट के नाम से जानते हैं।धूपगढ़ सतपुड़ा की सबसे ऊंची चोटी पर स्थित है जिसकी उंचाई समुद्र तल से 1350 मीटर तक है. धूपगढ़ की खासियत ये है कि यहां पर प्रकृति के सभी रंग जिसमें जल, जंगल, जमीन के साथ बादलों के मिलन का नजारा देखने को मिलता है। वहीं पर भगवान शिव की उलझी हुई जटाओं की तरह दिखने वाली गुफा जिसे शंकर गुफा भी कहा जाता है।

3- बी फॉल्स

पचमढ़ी की खूबसूरत जगहों में से एक आपको झरनों के नज़ारे बेहद खास लगेंगे। जिसमें आप बी फॉल्स, अप्सरा विहार फॉल्स, सिल्वर फॉल्स देख सकते हैं। कहा जाता हैं कि, इस झरने को सूरज की रोशनी में देखने पर ये एक चांदी की पट्टी की तरह दिखाई देता है जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है।

4- सतपुड़ा टाइगर रिजर्व 

आपको पचमढ़ी में घूमने के लिए प्रकृति के नजारों के अलावा सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, पैरामोटरिंग, एटीवी बाइक राइड, पैराग्लाइडिंग, रॉक क्लाइम्बिंग करने के लिए मिलेगी। 

जानिए कब जाएं घूमने 

यहां पर घूमने के लिए वैसे तो हर मौसम ही सही है लेकिन अच्छे समय की बात करें तो, जुलाई के आखिरी सप्ताह से लेकर सितंबर के मध्य तक है. इस मौसम में यहां की खूबसूरती देखने लायक होती है हर जगह का लुत्फ आप उठा सकते हैं।

कैसे पहुंचें पचमढ़ी

यहां पर पहुंचने के लिए आप इन मार्गो द्वारा पहुंच सकते हैं चलिए जानते हैं..

सड़क मार्ग : 

यहां पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब 200 किलोमीटर पर पचमढ़ी बसा है यहां सड़क मार्ग का विकल्प आप चुनते हैं तो भोपाल से पचमढ़ी के लिए सरकारी, निजी बसों की सेवा उपलब्ध है।साथ ही यहां की सड़कें अच्छी होने के चलते खुद की कार से भी आसानी से पहुंच सकते हैं।

ट्रेन मार्ग : 


यहां रेल मार्ग का विकल्प आप चुनते हैं तो पचमढ़ी पहुंचने के लिए सबसे निकट रेलवे स्टेशन पिपरिया है जिसकी दूरी लगभग 50 किलोमीटर है। बताया जाता हैं पिपरिया रेलवे स्टेशन नागपुर, पुणे, कोलकाता, आगरा, दिल्ली, भोपाल से सीधे जुड़ा हुआ है. पिपरिया से आसानी से टैक्सी से पचमढ़ी पहुंचा जा सकता है।

हवाई मार्ग : 

यहां हवाई मार्ग का विकल्प आप चुनते हैं तो पचमढ़ी के पास सबसे नजदीक हवाई अड्डा भोपाल है जो देश के सभी बड़े शहरों से हवाई मार्ग से सीधे जुड़ा हुआ है. भोपाल से आसानी से टैक्सी से पचमढ़ी पहुंचा जा सकता है।

Tags:    

Similar News