मनीष सिसोदिया को लगा झटका, नहीं मिली जमानत, कोर्ट ने दो दिन बढ़ाई रिमांड
सीबीआई के मुताबिक दिल्ली के आबकारी मंत्री के नाते सिसोदिया ने मंत्री समूह का नेतृत्व किया था।;
नईदिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले में फंसे आप नेता मनीष सिसोदिया को आज बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी रिमांड दो दिन बढ़ा दी है। वहीं, मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए सीबीआई को नोटिस जारी किया है। स्पेशल जज एमके नागपाल ने जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 10 मार्च को करने का आदेश दिया।
सीबीआई ने सिसोदिया की तीन दिनों की और हिरासत की मांग की थी कोर्ट ने दो दिन की रिमांड मंजूर की है। इससे पहले 27 फरवरी को कोर्ट ने मनीष सिसोदिया आज तक की सीबीआई हिरासत में भेज दिया था। मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद 26 फरवरी को सीबीआई गिरफ्तार किया था।
ये है मामला -
सीबीआई के मुताबिक दिल्ली के आबकारी मंत्री के नाते सिसोदिया ने मंत्री समूह का नेतृत्व किया था। थोक बिक्री के माडल पर कोई चर्चा नहीं हुई। सीबीआई ने कहा था कि ये पूरा मामला लाभ कमाने का है। थोक बिक्री में लाभ का मार्जिन 5 फीसदी से अचानक 12 फीसदी कर दिया गया। इसके लिए गोपनीय तरीके से साजिश रची गई।