पंचायत चुनाव: पहले चरण में लहराया भाजपा का परचम

पंचायत चुनाव: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का फाइनल वोटिंग परसेंटेज आ गया है।;

Update: 2025-02-18 16:44 GMT

रायपुर,स्वदेश। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का फाइनल वोटिंग परसेंटेज आ गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार सबसे कम मतदान बीजापुर में 48.56 प्रतिशत और सबसे ज्यादा मतदान राजनांदगांव में 89.29 प्रतिशत हुआ है। राज्य भर में ओवरऑल मतदान 81.38 प्रतिशत हुआ। प्रदेश के 53 विकासखंडों में ये मतदान हुआ। आयोग का कहना है कि नक्सली वोटिंग को प्रभावित नहीं कर पाए। भाजपा ने आंकड़ों में दावा किया है कि उन्हें रुझान के अनुसार 140 सीटों के रुझान मिले है। इनमें से भाजपा समर्थित 109 लोगों को जीत मिली है। वहीं कांग्रेस समर्थित 24, निर्दलीय 6 और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी समर्थित एक व्यक्ति को जीत मिली है।

इतने लोगों ने लड़ा चुनाव

राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 27210 पंच, 3605 सरपंच, 911 जनपद सदस्य व 149 जिला पंचायत सदस्यों के लिए चुनाव हुआ। पहले चरण के लिए 9873 मतदान केंद्र बनाए गए। पंच पद के लिए 60203 अभ्यर्थी, सरपंच पद के लिए 14646 अभ्यर्थी, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 4587 अभ्यर्थी और जिला पंचायत सदस्यों के लिए 702 अभ्यर्थियों ने चुनाव लड़ा। कुल मतदाताओं की संख्या 57 लाख 99 हजार 660 है। इसमें पुरुष मतदाता 28 लाख 70 हजार 859 और महिला मतदाता 29 लाख 28 हजार 751 व अन्य 50 मतदाता शामिल हैं।

ऐसी रही वोटिंग की स्थिति

राजनांदगांव- 89.29 प्रतिशत

बीजापुर-48.56 प्रतिशत

रायपुर- 82.46 प्रतिशत

बिलासपुर- 68.47 प्रतिशत

दुर्ग- 84.40 प्रतिशत

रायगढ- 88.36 प्रतिशत

बस्तर- 84.77 प्रतिशत

Tags:    

Similar News