प्रधानमंत्री मोदी 16 से करेंगे मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार, पांच दिन में करेंगे 10 रैलियां
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं सियासी अखाड़े में उतरने जा रहे हैं। वे आगामी 16 नवम्बर से 25 नवम्बर के बीच पांच दिनों तक मध्यप्रदेश के 10 शहरों में विशाल रैलियां निकालकर जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
दरअसरल, नवम्बर-दिसम्बर में हो रहे पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों का सेमीफायनल माने जा रहे हैं। ऐसे में भाजपा के स्टार प्रचारक के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं सियासी अखाड़े में ताल ठोकेंगे। वे पांचों राज्यों में रैलियां और जनसभाएं करेंगे। मध्यप्रदेश में उनके चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत आगामी 16 नवम्बर से होगी। वे इस दिन ग्वालियर और शहडोल में दो विशाल जनसभाओं को संबोधित कर केंद्र सरकार और प्रदेश की शिवराज सरकार की उपलब्धियां जनता के सामने रखेंगे। इसके बाद 18 नवम्बर को वे छिंदवाड़ा और इंदौर में रैलियां निकालकर जनसभाएं करेंगे। इसके अलावा, पीएम मोदी 20 नवम्बर को झाबुआ-रीवा, 23 नवम्बर को मंदसौर-छतरपुर और 25 नवम्बर को विदिशा-जबलपुर में अपनी रैलियां और सभाएं कर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे। इसके अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी 14 नवम्बर से मध्यप्रदेश में अपने प्रचार अभियान को गति देंगे। वे सात दिन प्रदेश के दौरे पर रहकर चुनावी सभाओं और रैलियों को संबोधित करेंगे।