प्रधानमंत्री मोदी ने भारत छोड़ो आंदोलन के क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि दी

Update: 2021-08-09 07:15 GMT

नईदिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को भारत छोड़ो आंदोलन की 79वीं सालगिरह के मौके पर आंदोलन में हिस्सा लेने वाले महान लोगों को श्रद्धांजलि दी।प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेने वाले महान लोगों को श्रद्धांजलि, जिन्होंने उपनिवेशवाद के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी को याद करते हुए कहा, महात्मा गांधी से प्रेरित होकर भारत छोड़ो आंदोलन की भावना पूरे भारत में गूंज उठी और हमारे देश के युवाओं में जोश भर गया।उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी के नेतृत्व में 8 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत हुई थी। इसे अगस्त क्रांति नाम से भी जाना जाता है।

Tags:    

Similar News