नईदिल्ली। राज्यसभा में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस एवं अन्यदलों ने आज कार्यवाही के दौरान किसानों के मुद्दे पर हंगामा किया। जिसके चलते सदन में शून्यकाल और प्रश्नकाल की कार्यवाही नहीं हो पाई।
सभापति एम. वेंकैया नायडू नेविपक्ष के सांसदों से शून्यकाल के दौरान शांत रहने और अपनी सीटों पर बैठने के लिए कहा।उन्होंने सदस्यों से अपील की कि वे कार्यवाही को निर्वाध ढ़ंग से चलने दें और शोर-शराबा न करें। किंतु, कांग्रेस सदस्य अपनी किसानों के मुद्दे पर अविलंब चर्चा की मांग पर अड़े रहे। इस पर नायडू ने 12 बजे तक के लिए बैठक स्थगित कर दी। दोपहर 12 बजे दोबारा बैठक शुरू होने पर उपसभापति हरिवंश ने प्रश्नकाल की घोषणा की।
कांग्रेस व अन्य विपक्षी सदस्यों ने किसानों के मुद्दे पर फिर हंगामा शुरू कर दिया। वे आसन के समीप आकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सदन में हंगामा थमता न देख उपसभापति ने बैठक दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। दो बजे दोबारा सत्र शुरू होने के बाद भी विपक्षी दलों का हंगामा जारी रहा।इस के बाद सभापति ने सदन को 15 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया।