मप्र में शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का विरोध, गृहमंत्री ने कहा- राज्य में नहीं देंगे रिलीज होने की अनुमति

नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने भी जताया विरोध;

Update: 2022-12-14 12:17 GMT

मुंबई। फिल्म 'पठान' के गीत 'बेशरम रंग...' में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने बोल्ड सीन को लेकर मध्य प्रदेश में फिल्म का विरोध शुरू हो गया है। प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि फिल्म के गाने में वेशभूषा प्रथम दृष्टया बेहद आपत्तिजनक है। यह गाना दूषित मानसिकता के कारण फिल्माया गया है। उन्होंने मध्यप्रदेश में इस फिल्म को अनुमति नहीं देने की बात कही है। मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने भी फिल्म के सीन्स पर आपत्ति जताई है। 

दरअसल, शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत अपकमिंग फिल्म पठान का टीजर बुधवार को रिलीज हुआ। इसका पहला गाना 'बेशरम रंग...' रिलीज कर दिया गया है। इसमें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने बेहद हॉट और बोल्ड सीन दिए हैं। इसके बाद मध्य प्रदेश में फिल्म के विरोध में आवाज उठी है। प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि वैसे भी दीपिका पादुकोण टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक रही हैं, इसलिए फिल्म के गाने में अभिनेत्री की वेशभूषा और दृश्यों को ठीक किया जाए, नहीं तो फिल्म को प्रदेश में अनुमति दी जाए अथवा नहीं? इस पर फैसला किया जाएगा। 

कांग्रेस ने जताया विरोध - 

मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि फिल्म पठान के अभद्र सीन भारतीय संस्कृति स्वीकार नहीं कर सकती। हमारे देश की ऐसी परंपरा नहीं है कि इस तरीके के अर्धनग्न चित्र नौजवानों के बीच परोसे जाएं। उन्होंने कहा कि सेंसर बोर्ड ने कैसे परमिशन दी। भगवा रंग को बेशरम रंग कहने पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ये गलत है। फिल्म में जो आपत्तिजनक दृश्य दिखाए गए हैं, उन पर तत्काल प्रतिबंध लगना चाहिए।गौरतलब है कि फिल्म पठान आगामी 25 जनवरी को हिंदी के साथ-साथ साउथ की भाषा में भी रिलीज होगी। फिल्म में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान के साथ ही जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे।

Tags:    

Similar News