सांबा में आतंकियों का ग्रेनेड से हमला, तलाशी अभियान जारी

Update: 2021-05-12 06:00 GMT

श्रीनगर। सांबा जिले के नड इलाके में देर रात आतंकियों ने पुलिस नाके पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। आतंकियों द्वारा फेंका गया ग्रेनेड नाके से कुछ दूरी पर फटा जिसकी वजह से सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं हुआ। आतंकियों के अचानक किए गए इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद आतंकी रात के अंधेरे में फरार हो गए। सुरक्षाबलों ने देर रात से ही नड व उसके साथ लगते इलाकों में तलाशी अभियान जारी रखा है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार-बुधवार की मध्यरात्रि सांबा.मानसर मार्ग पर पड़ने वाले नड इलाके में स्थित पुलिस नाके पर आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया। ग्रेनेड फेंकते हुए आतंकियों का निशाना चूक गया और ग्रेनेड नाके से कुछ दूरी पर जाकर फटा। हमले के तुरंत बाद आतंकी रात के अंधेरे में फरार हो गए। इस बीच ग्रेनेड फटने की आवाज से आसपास के इलाकों में दहशत फैल गया। वहीं सेना, सीआरपीएफ और एसओजी के जवान मौके पर पहुंच गए और उन्होंने आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया। खबर लिखे जाने तक क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी था।

Tags:    

Similar News