नईदिल्ली। राज्यसभा सांसद स्वैप दासगुप्ता ने आज इसतीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा सदन के अधयक्ष को भेज दिया है। जिसे स्वीकार किया जाना बाकी है। भाजपा ने उन्हें प. बंगाल विधानसभा चुनाव में तारकेश्वर सीट से टिकट दिया है। भाजपा द्वारा उम्मीदवार बनाये जाने के बाद तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी ने आपत्ति जताई थी। इसके बाद स्वपन दासगुप्ता ने राज्यसभा से अपना इस्तीफा दे दिया।
भाजपा ने बीते रविवार को प. बंगाल की 26 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी। इसी सूची में स्वप्न दासगुप्ता का नाम भी शामिल था। तृणमूल स्वपन दासगुप्ता की राज्यसभा सदस्यता खत्म करने के लिए विशेष प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रही थी। तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने इस मुद्दे पर भाजपा का विरोध किया था। उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा की मैं नामांकन दाखिल करने से पहले सभी प्रकार के विवादों को समाप्त करना चाहता हूँ। उन्होंने बताया की वे गुरूवार या शुक्रवार को नामांकन दाखिल करेंगे।