जनता कांग्रेस को विपक्ष में बैठने लायक भी नहीं रहने देगी : उमा

Update: 2018-11-10 09:16 GMT

होशंगाबाद(हिस)। विगत चार वर्षो में देश हित में केन्द्र सरकार द्वारा लिए गए हर फैसले का कांग्रेस ने विरोध किया है। जिसे देश व प्रदेश की जनता भली-भांति जानती है। आने वाले समय में देश और प्रदेश की जनता कांग्रेस को विपक्ष में बैठने का दर्जा भी अपने जनमत से नही देगी।

यह बात होशंगाबाद-इटारसी विधानसभा क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी डॉ. सीतासरन शर्मा के नामांकन फार्म दाखिल करने के बाद आमसभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय स्वच्छता एवं पेयजल मंत्री सुश्री उमा भारती ने कही। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जब विपक्ष में थी तब देश हित के मुद्दों पर श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी अपनी पूरी पार्टी के साथ उस समय सत्ता में रही कांग्रेस को समर्थन करते थे। आज वहीं कांग्रेस देश की जनता व प्रदेश की जनता को मोदी व शिवराज के किए गए जनकल्याणकारी कार्यो पर अनर्गल आरोप लगा रही है। जितने काम कांग्रेस ने अपने साठ साल के कार्यकाल में नही किए उससे कही ज्यादा काम श्रद्धेय अटल जी और नरेन्द्र भाई मोदी की सरकार ने देश हित में साकार कर दिए।

होशंगाबाद-इटारसी विधानसभा के पार्टी प्रत्याशी डॉ. सीतासरन शर्मा ने कहा कि मुझे जब जब भी मौका मिला तब तब मैंने क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की कमी नही आने दी और यह सिलसिला आप लोगों के जनमत के आर्शीवाद से कायम रहेगा। यह मेरा सौभाग्य है कि मेरे नामांकन दाखिल में सुश्री उमा भारती का आर्शीवाद मिला है।

इस अवसर पर हरिशंकर जायसवाल, कुशल पटेल, पीयूष शर्मा, माया नारोलिया, विश्वनाथ सिंघल, सुधा अग्रवाल, संगीता सोलंकी, जानकी मीना, डॉ. राजेश शर्मा, सुधीर तिवारी, हंस राय सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Similar News