MP News: एमपी में बड़ा ट्रेन हादसा, इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

MP News: इंदौर- रतलाम डेमू ट्रेनों के इंजन में अचानक से आग लगा गई l जिससे हड़कंप मच गई l

Update: 2024-10-27 14:02 GMT

MP News: आज मध्य प्रदेश के रतलाम में बड़ा हादसा हो गया l यहां इंदौर से रतलाम जाने वाली ट्रेन डेमू के इंजन में आशंका से आग लग गई l जिसके तुरत बाद यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया l ट्रेन के यात्री जाना बचाने के लिए एक एक करके ट्रेन से ही कूदने लगे l यह घटना रतलाम के प्रीतम नगर और रूनिया रेलवे स्टेशन के बीच में हुआ l ट्रेन के इंजन मे आग लगने की वजह से अफरातफरी मच गई थी l आग को बुझाने में दिक्कत इसीलिए आ रहीं थीं क्योंकि हादसे वाली जगह पर फायर ब्रिगेड के जाने के लिए रास्ता नहीं था l 

रतलाम रेलवे मंडल ने क्या कहा 

इस हादसे को लेकर पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल ने अपने बयान में कहा कि हादसे में फिलहाल किसी तरह की जान माल की हानि नहीं हुई है l आग पर काबू पा लिया गया है l उन्होंने बयान में यह भी कहा कि रविवार शाम 5:20 पर ट्रेन संख्या 09347 डॉ अंबेडकर नगर रतलाम डेमू ट्रेन में आग लगी थी l जिसके तुरत बाद फायर ब्रिगेड टीम को मौके पर बुलाया गया और उनकी मदद से आग पर काबू पा लिया गया l 

स्थानीय लोगों की मदद से बुझाई गई आग 

आपको बता दें कि जैसे ही ट्रेन में आग लगी थी उसी वक़्त स्थानीय लोग आग बुझाने में लग गए थे l ट्रेन ड्राइवर और यात्रियों ने मिट्टी डालकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका l जिस समय ये घटना हुई थी उस वक़्त ट्रेन में मौजूद अग्नि शमन भी काम नहीं किया l और आग लगातार बढ़ती चली गई l बाद में स्थानीय लोगों ने खेत के बगल से पानी की पाइप लाए और फिर पानी की मदद से आग बुझाई गई l इस घटना को लेकर रेलवे ने जांच के आदेश दे दिए हैं l 

Tags:    

Similar News