सिंधिया ने कोरोना के खिलाफ जंग जीते आरक्षक का बढ़ाया हौसला

Update: 2020-04-25 13:59 GMT

भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चपेट में आम जनों के साथ-साथ इसके खिलाफ लड़ाई लड़ रहे स्वास्थ्य एवं पुलिस कर्मी भी आ गए है। इसके बाद भी पुलिस एवं स्वास्थ्य कर्मी पूरी कर्त्वयनिष्ठा से अपना कार्य कर रहे है।  कोरोना से संक्रमित होने वाले कुछ पुलिस कर्मियों ने अपनी जाने भी गंवा दी है। वहीं कुछ स्वस्थ होकर अपने घर लौटे है। इसी तरह कोरोना संक्रमण को हराकर भोपाल में  स्वस्थ होकर घर लौटे एक आरक्षक को फोन कर भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हौसला बढ़ाया।  

भाजपा नेता सिंधिया ने आरक्षक को फोन कर उसका हाल चाल पूछा एवं संकट की इस घड़ी में अपने मनोबल को ऊँचा बनाये रखने की बात कही। सिंधिया ने आरक्षक से हुई इस बात बात का जिक्र अपने ट्विटर पर किया।  उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा - " भोपाल में आरक्षक धर्मेंद्र बघेल कोरोना प्रभावित क्षेत्र में अपना फ़र्ज़ निभाने के दौरान संक्रमित हो गए थे। अब कोरोना से जंग जीती व स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। आज उनसे फ़ोन पर चर्चा कर उनका हौसला बढ़ाया। साथ ही विश्वास दिलाया कि मैं पुलिस जवानों के साथ खड़ा हूँ'। " 




Tags:    

Similar News