दवाइयों के बॉक्स में तस्कर ले जा रहे थे अवैध अंग्रेजी शराब, पुलिस ने दबोचा
भिंड पुलिस ने अवैध शराब का एक ट्रक ग्राम शाहपुर मोड़, लहार क्षेत्र से पकड़ा। 604 पेटियां कुल 6218 बल्क लीटर शराब की जप्त।
ग्वालियर। भिंड पुलिस विधानसभा चुनाव को देखते हुए लगातार अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में गुरूवार को पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर अवैध अंग्रैजी शराब जप्त की है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि अवैध शराब का एक ट्रक ग्राम शाहपुर मोड़, लहार क्षेत्र से होकर गुजरने वाला है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी के दिशा निर्देश पर टीम बनाकर मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची जहां से गुजरने वाला ट्रक GJ03BW7466 आता हुआ दिखाई दिया ट्रक को रोककर चैकिंग की गई। जिसमें अवैध अंग्रेजी शराब के 604 पेटियां कुल 6218 बल्क लीटर जप्त की गई। जो 1 करोड़ 5 लाख कीमत की हैं।
मेडीसिन के बॉक्स में तस्कर ले जा रहे थे अवैध अंग्रेजी शराब-
खाकी रंग के मेडीसिन के बॉक्स रखे थे जिन्हें खोलकर देखा तो ब्रांडेड अंग्रेजी शराब रखी थी। ट्रक चालक निरीक्षक रतासर थाना बीजराड जिला बाडमेर (राजस्थान) से शराब का परिवहन करने संबंधी कागजात मांगने पर कोई कागजात प्राप्त नही हुए, आरोपी द्वारा खाद बीज की रॉयल्टी पर अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा था। अवैध शराब को विधिवत जप्त किया जाकर थाना लहार में धारा 34 आवकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस की बड़ी कार्रवाई-
भिंड पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक में अवैध शराब लेकर तस्कर जा रहे हैं। जिसपर पुलिस ने एक्शन लिया और ट्रक GJ03BW7466 से अवैध अंग्रेजी शराब के 604 पेटियां कुल 6218 बल्क लीटर जप्त की गई।