कूनो से आई खुशखबरी, चीता आशा ने तीन शावकों को जन्म दिया
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने शेयर किया वीडियो;
श्योपुर। मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से बड़ी खुशखबरी सामने आई है। मादा चीता आशा ने तीन शावकों को जन्म दिया है। तीनों शावक पूरी तरह से स्वस्थ हैं। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने पीएम नरेन्द्र मोदी के प्रोजेक्ट चीता की सफलता का जिक्र करते हुए सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें तीनों शावक नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र ने एक्स पर कहा कि कूनो नेशनल पार्क ने तीन नए सदस्यों का स्वागत किया है। इन शावकों का जन्म नामीबियाई चीता आशा से हुआ है। भूपेन्द्र यादव ने परियोजना में शामिल विशेषज्ञों, कूनो वन्यजीव अधिकारियों और वन्यजीव प्रेमियों को बधाई दी।
कूनो में चीतों की संख्या बढ़ी -
डीएफओ थिरुकुराल आर ने बताया कि नेशनल पार्क का मैदानी अमला और डॉक्टरों की टीम शावकों पर नजर बनाए हुए हैं। कूनो में अब कुल 18 चीता और शावक हो गए हैं।