मध्‍यप्रदेश: वन अधिकारी भी करेंगे लग्जरी गाड़ियों की सवारी, विभाग ने 51 मैदानी अधिकारियों को दिए नए वाहन…

Update: 2024-12-14 06:44 GMT

भोपाल। मप्र सरकार के वन अधिकारी भी अब लग्जरी गाड़ियों में घूमते दिखाई देंगे। वन मुख्यालय ने जिलों में पदस्थ 51 वन अधिकारियों को नई गाड़ियां आवंटित कर दी है। बताया गया कि नई गाड़ियां स्कॉर्पियो हैं, जो लग्जरी श्रेणी में आती हैं।

मप्र मुख्यालय के संपदा अधिकारी ने सभी गाड़ी आवंटन के आदेश जारी कर दिए हैं। वाहनों के पंजीयन के बाद सभी को सरकारी नंबर एमपी02 के साथ जेडए श्रेणी आवंटित की गई है। सभी वाहनों के नंबर क्रम से हैं।

वन मुख्यालय के अधिकारी ने बताया कि मैदानी अधिकारियों को आवंटित नई गाड़ियां स्कॉर्पियो हैं और डीजल इंजन के साथ हैं। गाड़ियों के रख-रखाव की जिम्मेदारी उपयोगकर्ता अधिकारी की रहेगी।

ईवी के दौर में डीजल गाड़ियां

जहां एक ओर सरकार सार्वजनिक परिवहन सेवा में ईवी बसों का संचालन शुरू करने जा रही और भविष्य में शासन स्तर के अधिकारियों के लिए ईवी वाहन खरीदी पर विचार कर रही है। ऐसे में वन अधिकारियों को डीजल इंजन वाली लग्जरी गाड़ियां खरीदकर देने पर सवाल उठ रहे हैं।

क्योंकि डीजल से वन और वन्य प्राणियों को नुकसान होता है। वन अधिकारियों को वाहनों से ज्यादातर जंगल क्षेत्र में ही आना-जाना होता है। ऐेसे में डीजल वाहनों से पर्यावरण प्रदूषण के साथ ही ध्वनि प्रदूषण भी होगा। जो वन एवं वन्य प्राणियों के लिए हानिकारक है। 

Tags:    

Similar News