धार में मिलादुन्नबी के जुलुस में बवाल, भीड़ ने बेरिकेड तोड़े, पुलिस पर पत्थर फेंके
धार। शहर में मिलादुन्नबी के अवसर पर आज बवाल हो गया। प्रतिबंधित क्षेत्र में जुलुस निकालने के लिए कुछ युवकों ने बेरिकेड्स हटा दिए। जब रोकने की कोशिश की गई तो जुलुस में शामिल लोगों ने पुलिस पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस को लाठी भांजना पड़ी।
दरअसल, आज सुबह करीब 9 बजे मिलादुन्नबी के अवसर पर जुलुस निकालने के लिए लोग गुलमोहर कॉलोनी के निकट जुटे थे। यहां से करीब 2 हजार लोग एकत्र होकर जुलुस के रूप में बस स्टैंड होते हुए जब उटावद दरवाजा क्षेत्र से गुजर रहा था तो उसमें शामिल कुछ युवकों ने बेरिकेड्स हटाकर प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश करने लगे। पुलिस और प्रशासन ने लोगों से निर्धारित मार्ग से जाने के लिए कहा है। इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों से झूमाझटकी और पत्थरबाजी शुरू कर दी। पुलिस ने हालात पर काबू करने के लिए लाठियां भांजी, तब जाकर पत्थरबाजी बंद हुई और जुलूस आगे बढ़ा। इस दौरान नारेबाजी होती रही, हालांकि किसी प्रकार का उप्रदव नहीं हुआ।