रीवा: एपीएस युनिर्वसिटी की छात्रा के धार्मिक भावना भड़काने वाले वीडियो पर बवाल, एफआईआर दर्ज…

Update: 2025-01-27 15:46 GMT
एपीएस युनिर्वसिटी की छात्रा के धार्मिक भावना भड़काने वाले वीडियो पर बवाल, एफआईआर दर्ज…
  • whatsapp icon

रीवा (नवस्वदेश)। रीवा स्थित अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय की छात्रा अल्फिया खान द्वारा कट्टर मुस्लिम नेता व एआईएमआईएम प्रमुख ओवेसुद्दीन ओवैसी के भाषण पर आधारित रील बना कर उसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड करने के मामले में घमासान मच गया है। हिंदू संगठनों ने इसे घोर आपत्तिजनक बताते हुए छात्रा अल्फिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले में बवाल मचने के बाद पुलिस ने आरोपी छात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

यह है मामला

दरअसल अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में एमबीए की छात्रा अल्फिया खान वीडियो रील में 'ख्वाजा के गुलामों से उलझना छोड़ दे.. फेंक देंगे काटकर.. जैसे गानों पर लिप्सिंग कर रही है और अपनी गर्दन पर हाथ रख कर इशारा करती है। वहीं दूसरी रील में वो असदुद्दीन ओवैसी के एक भाषण के '15 मिनट वाले गाने पर आपत्तिजनक इशारे करते हुए नजर आ रही है।

विश्वविद्यालय ने थमाया नोटिस

इधर रील सामने आने के बाद अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय प्रबंधन ने छात्रा को नोटिस जारी कर दिया है जिसमें छात्रा को निलंबित करने की चेतावनी दी है। अल्फिया एमबीए की छात्रा है। और उसने अपनी कॉलेज ड्रेस में रील बनाई है। अल्फिया की विश्वविद्यालय के परीक्षा कक्ष में बनाई गई रील भी वायरल हो रही है।

छात्र संगठन के नेताओं ने की शिकायत, अगले दिन केस दर्ज

अल्फिया की सोशल मीडिया पर अपलोड की गई रील को लेकर हिंदू संगठनों और छात्र संगठनों ने कड़ी नाराजगी जताई। रविवार देर रात विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मामले की लिखित शिकायत लेकर थाने पहुंचे। जहां वे रात में ही एफआईआर दर्ज करने की मांग पर अड़ गए। कार्रवाई की मांग को लेकर छात्र धरने पर बैठ गये। इसके बाद पुलिस ने सोमवार सुबह एफआईआर दर्ज करने की बात कहकर शिकायती आवेदन थाने में जमा कर लिया। पुलिस ने सोमवार की दोपहर छात्रा पर मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

बवाल मचा तो मांगी माफी

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक रील अपलोड करने वाली छात्रा अल्फिया के होश कुछ घंटो बाद ही ठिकाने पर आ गये। हिंदू संगठनों के विरोध और एफआईआर दर्ज होने के बाद अल्फिया ने सोशल मीडिया पर एक और वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उसने कहा है कि उसके वीडियो से किसी भी धर्म के लोगों को इस वीडियो से ठेस पहुंची हो तो मैं उसके लिए माफी मांगती हूं। मेरा किसी को ठेस पहुंचाने का उद्देश्य नहीं था। गाना ट्रेंड हो रहा था तो मैने भी बना लिया, आगे से इस तरह की कभी रील नहीं बनाऊंगी। मैनें आपत्तिजनक वीडियो हटा दिया है।

 जानिए किन वीडियो पर शुरू हुआ विवाद

1- वीडियो अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के सामने बनाया गया है। इसमें युवती विश्वविद्यालय की ड्रेस में है और उसने गले पर विश्वविद्यालय का आईडी कार्ड भी लटका रखा है। वीडियो में 'ख्वाजा के गुलामों से उलझना छोड़ दे.. फेंक देंगे काटकर..Ó पाशर््व गीत बज रहा है। जिस पर युवती गले पर हाथ रखकर एक्टिंग कर रही है।

2- महाराष्ट्र चुनाव के दौरान एक भाषण काफी विवादों में रहा था। औवेसी ने इसमें 15 मिनट का जिक्र किया था। यह 15 मिनट वाला भाषण महाराष्ट्र चुनाव में बड़ा मुद्दा बना था, यही एक बार फिर से सुर्खियों में है। अल्फिया ने औवेसी के इसी भाषण के पाशर््व गीत पर रील बनाई है।

3- 'हुश्न ए जन्नत को फिर जब समेटा गयाÓ गाने पर परीक्षा के दौरान युवती ने उस वक्त रील बनाई। जब पर्यवेक्षक क्लास रूम के भीतर छात्रों को कॉपी बांट रहा था। पूरा घटनाक्रम रील में नजर आ रहा है। जिसमें युवती परीक्षा के दौरान विश्वविद्यालय के परीक्षा हॉल के भीतर मुस्कुरा-मुस्कुराकर रील बना रही है।

इनका कहना है

अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में पढऩे वाली एक युवती ने 15 मिनट,15 मिनट करते हुए और कुछ विवादित वीडियो पोस्ट किए हैं। जो दो धर्मों के बीच में धार्मिक हिंसा भड़काने वाले हैं। इसका कनेक्शन एक पुराने विवादित भाषण से भी नजर आ रहा है। इसमें 196,353(1),353(2) और भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है। - विवेक सिंह, पुलिस अधीक्षक रीवा

Similar News