गुना: अधिक रिटर्न का भरोसा दिलाकर पैसे जमा कराए, गुना में 30 से 35 करोड़ समेटकर भागे दो युवक…
चार दिन पहले ऑफिस बंद कर चले गए
गुना। 20 से 30 प्रतिशत रिटर्न दिलाने का लालच देकर दो युवकों ने शहर के कई लोगों के 30 से 35 करोड़ रुपए जमा कराए। चार दिन पहले युवक अपने ऑफिस में ताला लगाकर भाग गए। जमा कराये लोग इसकी शिकायत करने कैंट थाने पहुंचे।
क्या है मामला:
जानकारी के अनुसार लूशन के बगीचे, एटयीएम वाली गली में एजे ग्रुप ऑफ कंपनीज संचालित होती थी। अजय राव और नीलेश जोशी इसके मालिक थे। दोनों ने नागरिकों से शेयर मार्केट और अन्य बाजार में इन्वेस्ट करने के नाम पर उन्हें झांसे में लिया।
शुरुआत में छोटी छोटी रकम जमा कराई। इसके लिए बाकायदा नागरिकों की ऑनलाइन आईडी भी बनी। उनका ऑनलाइन अकाउंट भी दिखाया गया। जब नागरिकों ने रकम इन्वेस्ट की तो शुरुआत में उन्हें रिटर्न भी दिखाया। नागरिकों के ऑनलाइन अकाउंट में वह रकम बढ़ी हुई दिखने लगी। इससे नागरिकों को भरोसा हुआ।
इसके बाद अलग-अलग स्कीम्स का ऑफर देकर उनसे और पैसे जमा करा लिए। नागरिकों ने भी भरोसे में आकर पैसे जमा कर दिए। पिछले दो वर्ष से लगातार उन्हें रिटर्न दिखाया जाता रहा। पिछले महीने दोनों ने नागरिकों से बड़ी रकम जमा करने को कहा।
विश्वास में आकर उन्होंने पैसे जमा कर दिए। किसी ने 10 लाख, किसी ने 20 तो किसी ने 80 लाख तक जमा कर दिए। कंपनी के संचालकों ने नागरिकों को भरोसा दिया कि इस इन्वेस्टमेंट पर बड़ा रिटर्न मिलेगा। एक महीने में रिटर्न मिल जाएगा।
इस वजह से नागरिकों ने पैसे जमा कर दिया। गुरुवार को जब कुछ लोग उनके ऑफिस पर पहुंचे तो ऑफिस बंद मिला। दोनों के नंबर भी बंद जा रहे थे। तब नागरिकों को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। रविवार को फ्रॉड का शिकार हुए लगभग 20 लोग कैंट थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।
उनका कहना है दोनों ने मिलकर सैकड़ों लोगों से ठगी की है, लेकिन कुछ लोग डर के कारण सामने नहीं आ रहे हैं। लगभग 30-35 करोड़ की धोखाधड़ी कर दोनों भागे हैं।
इनका कहना है
आवेदन आए हैं। जांच में ले लिए गए है। जो भी होगा कार्रवाई की जाएगी
- अनूप भार्गव, टीआई कैन्ट