Mahakumbh 2025: प्रयागराज में भक्तों की भारी भीड़, 26 फरवरी को समापन से पहले संगम में स्नान के लिए आए लोग

Update: 2025-02-25 03:06 GMT
प्रयागराज में भक्तों की भारी भीड़, 26 फरवरी को समापन से पहले संगम में स्नान के लिए आए लोग

प्रयागराज में भक्तों की भारी भीड़, 26 फरवरी को समापन से पहले संगम में स्नान के लिए आए लोग

  • whatsapp icon

Mahakumbh 2025 : उत्तरप्रदेश। प्रयागराज संगम में 25 फरवरी को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है। 26 फरवरी को महाकुंभ का समापन है इसके चलते करोड़ों लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। 144 साल बाद आए इस महाकुंभ में अब तक 63 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं। कई मशहूर हस्तियों ने 24 फरवरी को महाकुंभ के त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई थी।

प्रयागराज के घाट ही नहीं बल्कि रेलवे स्टेशन भी श्रद्धालुओं की भीड़ से लबालब दिखाई दे रहे हैं। भीड़ को मैनेज करने के लिए प्रशासन ने व्यवस्थाओं पर नजर बनाई हुई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने 24 फरवरी को बताया था कि, "भारत की आस्था एवं सनातन की समरसता के जीवंत प्रतीक, मानवता के महोत्सव महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में आज 1.30 करोड़ से अधिक और अब तक 63.36 करोड़ से अधिक श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।"

Tags:    

Similar News