Delhi Breaking News: आनंद विहार के पास झुग्गी में लगी आग, तीन मजदूरों की मौत
Delhi Breaking News : दिल्ली के आनंद विहार के पास एक झुग्गी में आग लगने से तीन मज़दूरों की मौत हो गई। इस घटना के चलते एक मजदूर घायल भी हुआ है। बताया जा रहा है कि, गैस सिलेंडर फटने के कारण अंदर फंसे पीड़ित बाहर नहीं निकल पाए। दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाई और मामले की जांच जारी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात यह हादसा हुआ है। मृतकों में उत्तरप्रदेश के अरैया और और बांदा के रहने वाले मजदूर शामिल हैं। ये मजदूर आईजीएल में कैजुअल लेबर के रूप में काम कर रहे थे।
तीनों मजदूर मंगलम रोड पर बनी झुग्गी में रह रहे थे। आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। इसके बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारण तीन मजदूर जिन्दा जल गए हैं। मृतकों की पहचान 30 वर्षीय जग्गी, 40 वर्षीय श्याम सिंह, 37 वर्षीय कांता प्रसाद के रूप में हुई है। इसी झुग्गी में रहने वाले नितिन सिंह को मामूली चोट आई है।
दिल्ली पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा - "दिल्ली के आनंद विहार इलाके में झुग्गी-झोपड़ियों में लगी आग में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना सुबह 2:15 बजे की है। आग में एक गैस सिलेंडर भी फट गया। दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। घटनास्थल का निरीक्षण दमकल विभाग, क्राइम टीम और एफएसएल की टीमों ने किया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है।"