Delhi Pollution: दिल्ली में फिर बढ़ा प्रदूषण स्तर, राजधानी सहित पूरे NCR में फिर लागू हुई ग्रैप-3
Delhi Pollution: दिल्ली में फिर से प्रदूषण और धुएँ का स्तर बढ़ गया है l
Delhi Pollution: दिल्ली में फिर एक बार प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है l नए साल के साथ ही राजधानी में धुएँ की चादर मोटी होती जा रही है l आज शुक्रवार की शाम में दिल्ली में AQI 371 दर्ज किया गया है l जिसके बाद हालत को देखते हुए पूरे दिल्ली NCR ने ग्रैप-3 फिर से लागू कर दिया गया है l बता दें कि अभी एक हफ्ते पहले ही दिल्ली से ग्रैप-3 हटाई गई थी l इन सब के अलावा दिल्ली वासियों से इस बात की भी अपील की गई है कि वो प्रदूषण से निपटने के लिए सहयोग प्रदान करें l
ग्रैप-3 व्यवस्था लागू होने के बाद पूरे दिल्ली में एक बार फिर कंस्ट्रक्शन के कामों को रोक दिया जाएगा l इसके अलावा क्लास 5 तक के सभी स्कूलों को हाइब्रिड मोड पर चलाया जाएगा l प्रदूषण और धुन्ध से छुटकारा मिल सके l
आज शाम 371 AQI हुआ दर्ज
अधिकारियों के मुताबिक आज शाम में दिल्ली का AQI 371 दर्ज किया गया था l यह स्थिति बेहद खराब श्रेणी की है l दिल्ली की हवा जिस हिसाब से खराब बनी हुई है उसके मुताबिक वहां के मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर ऐसी ही स्थिति कुछ दिनों तक बनी रही तो प्रदूषण का स्तर आगे भी यही रहेगा और इसके चलते मौसम में भी कई प्रतिकूलता दिखाई देगी l
दिल्ली में फिर से ग्रैप- 3 लागू होने के बाद पूरे राजधानी में निर्माण काम को रोक दिया जाएगा l वहीं स्कूलों को निर्देश दे दिया गया है कि वो स्कूल को ऑनलाइन और ऑफ लाइन दोनों मोड में चलाए l वो किसी भी बच्चे को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं कर सकते l