जानी मानी शिक्षाविद प्रो. नीलिमा गुप्ता को मिला प्रतिष्ठित लीडरशिप अवार्ड

Update: 2025-01-02 13:00 GMT

नई दिल्ली, 1 जनवरी। देश की जानी मानी शिक्षाविद और डॉ. हरि सिंह गौड यूनिवर्सिटी, सागर की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता को प्रतिष्ठित शिक्षा में लीडरशिप अवार्ड दिया गया है। संयुक्त राष्ट्र के साथ संबंधित इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एजुकेटर्स फॉर वर्ल्ड पीस की कमेटी ने शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को अवार्ड के लिए चुना था।

इस मौके पर कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं के लिए बहुत मौके होने के साथ साथ प्राकृतिक तौर पर महिलाओं को जो बच्चों को शिक्षित करने का दायित्व उन्हें मिला हुआ है, उसमें युवा महिलाओं को आगे आना चाहिए। ताकि इस क्षेत्र को और बेहतर किया जा सके।

प्रो. नीलिमा गुप्ता डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय से पहले कानपुर और भागलपुर विश्वविद्यालयों में भी कुलपति रह चुकी हैं।

नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में तीन दिन के इस कार्यक्रम में प्रो. नीलिमा के साथ राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय, मणिपुर की डॉ. उषा नायर को भी पुरस्कृत किया गया। इस बारे में भारतीय विश्वविद्यालय परिसंघ के अध्यक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय विश्वशांति प्रबोधक महासंघ (भारत) के चेयरमैन डॉ. प्रियरंजन त्रिवेदी ने कहा कि हमने देश में करीब 1400 विश्वविद्यालयों में से 250 से अधिक शिक्षकों में से चुनिंदा शिक्षाविदों को पुरस्कार दिए गए हैं।

Tags:    

Similar News