Mahakumbh Stampede: शव मोर्चरी में पड़े थे और सरकार फूलों की बरसात करवा रही थी, यह कैसी सनातनी परंपरा - लोकसभा में अखिलेश यादव बोले

Update: 2025-02-04 07:22 GMT

Mahakumbh Stampede : नई दिल्ली। महाकुंभ भगदड़ पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लोकसभा में मंगलवार को बहुत कुछ बोला। उन्होंने कहा कि, शव मोर्चरी में पड़े थे और सरकार फूलों की बरसात करवा रही थी, यह कैसी सनातनी परंपरा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर सच्चाई छिपाने का आरोप भी लगाया। महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर भगदड़ हुई थी। इस भगदड़ में 30 से अधिक लोगों की मौत हुई थी।

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, "जब पता चला कि कुछ लोगों की जान चली गई है, उनके शव मोर्चरी और अस्पताल में पड़े हैं, तब सरकार ने अपने सरकारी हेलीकॉप्टर को फूलों से भर लिया और फूलों की पंखुड़ियाँ बरसाईं। यह कैसी सनातनी परंपरा है? भगवान जाने कितने चप्पल, कपड़े और साड़ियाँ वहाँ पड़ी थीं और उन्होंने उन सभी को जेसीबी मशीनों और ट्रैक्टर ट्रॉलियों से उठवाया। सब कुछ, सुनने में आ रहा है कि कुछ दबाव और कुछ मीठा खिलाया जा रहा है ताकि उनकी खबर बाहर न आए।"

महाकुंभ में मरने वालों के आंकड़े भी दे सरकार :

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, "सरकार लगातार बजट के आंकड़े दे रही है, लेकिन महाकुंभ में मरने वालों के आंकड़े भी दे। मेरी मांग है कि महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर स्पष्टीकरण के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए। महाकुंभ आपदा प्रबंधन और खोया-पाया केंद्र की जिम्मेदारी सेना को दी जाए। महाकुंभ हादसे में हुई मौतों, घायलों के इलाज, दवाइयों, डॉक्टरों, भोजन, पानी, परिवहन की उपलब्धता के आंकड़े संसद में पेश किए जाएं। महाकुंभ त्रासदी के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई हो और सच्चाई छिपाने वालों को सजा मिले। हम डबल इंजन की सरकार से पूछते हैं कि अगर कोई दोष नहीं था तो आंकड़े क्यों दबाए गए, छिपाए गए और मिटाए गए?

मुख्यमंत्री ने शोक संवेदना व्यक्त नहीं की :

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने लोकसभा में यह भी कहा कि, "उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शोक संवेदना व्यक्त नहीं की। जब देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने शोक संवेदना व्यक्त की तो 17 घंटे बाद (राज्य) सरकार ने इसे स्वीकार किया। ये वो लोग हैं जो आज भी सच्चाई को स्वीकार नहीं कर सकते।"

Tags:    

Similar News