दिल्ली में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से छेड़छाड़, महिला आयोग ने गठित की समिति
नईदिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग ने मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से दिल्ली के मुख्यमंत्री के घर के सामने धरना प्रदर्शन कर रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ हुई कथित छेड़छाड़ के मामले में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है । यह समिति आंगनवाड़ी कर्मचारियों की समस्याओं की समीक्षा करके अपनी रिपोर्ट आयोग को सौंपेंगी।
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने सोमवार को बताया कि दिल्ली में अपने हक की लड़ाई लड़ रहीं आंगनवाड़ी महिला कर्मचारियों के साथ दिल्ली सरकार ने जो भी सलूक किया है वो बेहद शर्मनाक है। महिलाओं को सुरक्षा और हर संभव मदद करने का काम आयोग कर रहा है। इसके साथ महिलाओं के साथ हुई मारपीट के मामले की समीक्षा करने के लिए एक समिति का गठन किया है। इस समिति में काउंसलर और कानून से जुड़े विशेषज्ञ शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते आंगनवाड़ी कर्मियों के साथ कथित छेड़छाड़, मारपीट मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना को पत्र लिखा था। इसमें आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आंगनवाड़ी कर्मियों के साथ कथित छेड़छाड़ के मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए गए थे।