RCB in Mini Auction: आरसीबी का स्क्वॉड हुआ मजबूत! WPL 2025 के लिए खरीदे गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बेंगलुरु में आयोजित WPL मिनी नीलामी के दौरान अपनी टीम में चार नए खिलाड़ियों को शामिल किया;
RCB in WPL 2025 Auction: रविवार, 15 दिसंबर को महिला प्रीमियर लीग की नीलामी सफल रही, जिसमें सभी टीमों ने अपनी पसंदीदा खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया। गत चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(Royal Challengers Bengaluru) ने रविवार को बेंगलुरु में आयोजित WPL मिनी नीलामी के दौरान अपनी टीम में चार नए खिलाड़ियों को शामिल किया। आरसीबी ने मुख्य रूप से उत्तराखंड की लेग स्पिनर प्रेमा रावत (Prema Rawat) पर निवेश किया, जिन्हें 1.20 करोड़ रुपये में खरीदा गया। जोशीता वीजे (Joshitha VJ), राघवी बिष्ट (Raghvi Bist)और जगरवी पवार (Jagravi Pawar) बेंगलुरु फ्रैंचाइज़ी द्वारा खरीदे गए अन्य खिलाड़ी थे।
बता दें मिनी नीलामी में जाने से पहले, आरसीबी ने 14 खिलाड़ियों को रिटेन किया था और उसका बजट 3.25 करोड़ रुपये था।
RCB द्वारा खरीदे गए खिलाड़ियों की पूरी सूची
प्रेमा रावत (भारत) - 1.20 करोड़ रुपये
जोशीता वीजे (भारत) - 10 लाख रुपये
राघवी बिष्ट (भारत) - 10 लाख रुपये
जगरवी पवार (भारत) - 10 लाख रुपये
आरसीबी की पूरी टीम
स्मृति मंधाना (कप्तान), सब्बीनेनी मेघना, ऋचा घोष, एलिसे पेरी, जॉर्जिया वेयरहैम, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, सोफी डिवाइन, रेणुका सिंह, सोफी मोलिनेक्स,राघवी बिस्ट, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, कनिका आहूजा, डैनी व्याट (ट्रेड), प्रेमा रावत, जगरवी पवार, जोशिता वीजे ।