बच्चों ने जानी जल,जंगल और जानवरों की दुनिया
वन विभाग शिवपुरी द्वारा अनुभूति कार्यक्रम आयोजित;
शिवपुरी। वन विभाग शिवपुरी एवं मध्य प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा स्कूली बच्चों को प्रकृति और इससे संबद्ध जैव विविधता से परिचित कराने के लिए अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से वनों एवं वनों के समीप रहने वाले विद्यालयीन छात्र-छात्राओं के प्रशिक्षण सह जागरूकता के लिए एक वृहद कार्यक्रम अलग अलग चरणों मे आयोजित किये गए। आज वन मण्डल शिवपुरी के अंतर्गत वन परिक्षेत्र शिवपुरी में अनुभूति कार्यक्रम माधव नेशनल पार्क में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को वन एवं वन्य प्राणी एवं पर्यावरण के महत्व तथा संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करना था।
इस दौरान विद्यार्थियों को वन एवं वन्य प्राणी संवर्धन में योगदान हेतु प्रेरित किया गया।विद्यार्थियों के माध्यम से वन वन प्राणी एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश आम।जन तक पहुँचे इसके लिए विविध आयोजन किये गए। कार्यक्रम में शिवपुरी जिले के नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित शिवपुरी शहर के शासकीय स्कूल तात्या टोपे स्कूल कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल एवं मंगलम वात्सल्य ग्रह के छात्र उपस्थित रहे ।जिनका वन विभाग की प्रमुख संरचना प्रमुख दायित्व एवं चुनौतियों से अवगत कराया ।इस दौरान बच्चों ने वन एवं वन्य प्राण प्राणियों के बारे में सीखा विभिन्न प्रकार की प्रजातियों के पेड़ पौधों को पहचाना एवं उनका प्रकृति से लगाव कैसे करना है इसके बारे में जानकारी दी गई। बच्चों को शिविर में प्राकृतिक पथ भ्रमण करवाया गया। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न प्रकार के जंगली जानवरों,वृक्ष एवं जलीय जंतुओं के बारे में जानकारी प्राप्त की ।
शिविर में बच्चों की जिज्ञासाओं का समाधान मास्टर ट्रेनर द्वारा किया गया। वन परिक्षेत्राधिकारी शिवपुरी श्री गोपाल सिंह द्वारा विभिन्न प्रकार की जानकारी से अवगत कराया बच्चों को बताया गया कि मध्य प्रदेश को देश के सर्वाधिक वन क्षेत्रफल एवं सर्वाधिक टाइगर संख्या वाला राज्य होने का गौरव भी प्राप्त है मध्य प्रदेश वन विभाग एवं वन्य प्राणी संरक्षण एवम प्रबंधन के क्षेत्र में देश में अपना अलग ही स्थान है। कार्यक्रम में माधव नेशनल पार्क के डिप्टी डायरेक्टर श्रीमती प्रतिभा सिंह अहिरवार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति रही ।उन्होंने बच्चों को पर्यावरण से संबंधित जानकारियां दी।बच्चों की जिज्ञासा को शांत करते हुए उन्होंने बच्चों के प्रत्येक प्रश्न का उत्तर दिया और बच्चों को भविष्य में वन अधिकारी बनने के लिए प्रेरित किया। बच्चों ने भी उनसे घुल मिलकर प्रकृति के बारे में जाना,कार्यक्रम में बच्चों को जंगल भ्रमण के साथ-साथ क्विज का भी आयोजन किया गया।
इस दौरान बच्चों को तात्कालिक भाषण हेतु कुछ टॉपिक दिए गए जिन पर बच्चों ने अपने-अपने विचार रखें जिसमें प्रथम आने पर उनको पुरस्कार दिया गया। नवोदय विद्यालय पनघटा शिवपुरी के छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा तात्या टोपे सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं मंगलम वात्सल्य ग्रह के बालकों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बच्चों के द्वारा उनसे अनुभव जन पर उन्होंने वनों के बारे में बने प्राणियों के बारे में वनस्पतियों के बारे में जलीय जीव जंतुओं के बारे में जो देखा जो सीखा और जो अनुभूति हुई उसके बारे में अपने उद्बोधन दिए। इसमें प्रथम स्थान पर रुद्रांश नरवरिया सेंट बेनेडिक्ट स्कूल के द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया और बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के नृत्य एवम लघु नाटकों के माध्यम से प्रकृति को संरक्षित करने एवम अपने इको सिस्टम को मजबूत करने की शिक्षा देने के उद्देश्य से प्रस्तुत किए। कार्यकर्म मे माधव नेशनल पार्क के डिप्टी डायरेक्टर श्रीमती प्रतिभा अहिरवार, सहायक संचालक श्री अनिल सोनी, वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री गोपाल सिंह , परिक्षेत्र अधिकारी श्री व्रंदावन, परिक्षेत्र सहायक शिवपुरी श्री बाबू लाल नरवरिया, श्री राजेश शर्मा, उपेंद्र यादव, महेश ,सदैव , वीर सिंह सहित अन्य स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा।