पिछड़ा वर्ग आयोग का नाम हिजड़ा वर्ग आयोग करने की मांग
कलेक्टोरेट में ज्ञापन देना पहुंचा ओबीसी महासभा का पदाधिकारी;
शिवपुरी। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा ट्रांसजेण्डर को पिछड़ा वर्ग में शामिल किए जाने पर अलग अलग प्रतिक्रियायें सामने आ रही हैं आज शिवपुरी के एक युवा जोकि ओबीसी महासभा में पदाधिकारी हैं उन्होंरने कलेक्टोररेट पहुंचकर ज्ञापन के माध्यटम से मुख्यहमंत्री से मांग की कि पिछड़ा वर्ग आयोग का नाम बदलकर अब हिजड़ा वर्ग आयोग किया जाए क्योंदकि मुख्यनमंत्री को लगता है कि पिछड़ा वर्ग में ही हिजड़े पैदा होते हैं।
आज कलेक्टोेरेट पर ज्ञापन देने पहुंचे ओबीसी महासभा युवा मोर्चा के जिला प्रभारी रानू लोधी ने बताया कि ट्रांसजेण्डर केवल ओबीसी में पैदा नहीं होते वे सभी वर्गों में ही आते हैं¸ उन्हें हर वर्ग में रखा जाए उन्हेंं केवल ओबीसी वर्ग में ही क्यों रखा गया है¸ उन्हेंह अलग वर्ग मानकर आरक्षण दिया जाए। रानू लोधी ने कहा कि पहले ट्रांसजेण्डर को अदर ऑप्शन में रखा जाता था। सरकार ने ओबीसी वर्ग को हिजड़ा समझ लिया है इसलिए सरकार ने ऐसा किया है, अब हम सरकार से मांग करते हैं कि इस वर्ग के लिए काम करने वाले आयोग पिछड़ा वर्ग आयोग का नाम भी हिजड़ा वर्ग आयोग रख देना चाहिए। यदि सरकार ऐसा नहीं करती तो हम सरकार के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा बनायेंगे।