शिवपुरी में साइकिल से जा रही छात्रा को पुलिस बस ने मारी टक्कर, मौके पर ही तोड़ा दम

परेड के लिए पुलिस बल लेने जा रही थी बस;

Update: 2023-08-05 08:25 GMT

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के हाथीखाना के पास से आ रही है जहां आज एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है इस हादसे में एक 12वीं क्लास की छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई इस मामले की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मासूम छात्रा की लाश को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार सरस्वती यादव पुत्री धारा सिंह यादव उम्र 17 साल निवासी ग्राम अतवेई जो कि शिवपुरी में होटल पीएस के पास में रहकर 12वीं क्लास मैं पढ़ाई कर रही थी। आज सुबह वह अपनी साइकिल से राजेश्वरी रोड स्थित रावत सर की कोचिंग पर पढ़ने जा रही थी, तभी हाथीखाने के पास में तेज रफ्तार आ रही पुलिस की बस ने छात्रा को रौंद दिया। जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे की सूचना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई।बताया गया है कि छात्रा के परिजनों पर ​हत्या का आरोप लगा था जिसके चलते छात्रा के पिता और परिवार के अधिकतर अन्य लोग जेल में बंद है।

पुलिस ने शुरू की जांच - 


बताया जा रहा है कि पुलिस की बस बेहद तेज रफ्तार में थी। जिसके चलते यह हादसा हुआ हैै। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने बताया है कि यह हादसा पुलिस परेड के लिए पुलिस के जवानों को लेने जा रही पुलिस की बस से हुआ है। इस दुखद हादसे में एक मासूम की मौत हो गई है। हम मामले की जांच करा रहे है।

Tags:    

Similar News