7 गेंदों में 2 जीवनदान: हेड का लकी शतक, क्या भारत को भुगतना होगा इसका खामियाजा?

Update: 2024-12-07 12:32 GMT

Head got 2 lives in 7 balls : ट्रेविस हेड (Travis Head) पिछले डेढ़ साल में कई मैचों में भारतीय टीम के लिए सिरदर्द बनकर उभरे हैं। कई बार उन्होंने अपनी आक्रामक पारी से ऑस्ट्रेलिया टीम को मुश्किल से निकाला है। पिछले साल उन्होंने WTC फाइनल और विश्व कप फाइनल में शतक लगाया था। उन्होंने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के डे-नाइट टेस्ट में भी शतक लगाया था। कमाल की पारी खेलने वाले हेड ने एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ एक और शतक जड़ा। हैरानी की बात यह है कि इस मैच में टीम इंडिया ने भी हेड के शतक में उनकी मदद की जिसमें भारत ने 7 गेंदों के अंदर कैच लेने के दो मौके गंवाए।

शनिवार 7 दिसंबर को मैच के दूसरे दिन बाएं हाथ के बल्लेबाज हेड ने 3 विकेट गिरने के बाद मैदान पर कदम रखा। इस समय टीम का स्कोर 103 रन था। वहीं भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपना जलवा दिखा रहे थे। शुरुआत में संभलकर खेलते हुए हेड ने मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) के साथ मिलकर टीम की कमान संभाली। जिसके बाद उन्होंने रनों को भारत के स्कोर के करीब पहुंचा दिया। इसके बाद लैबुशेन आउट हो गए, लेकिन हेड ने पहले सेशन में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था।

भारत की मेहरबानी 7 गेंदों में दो बार जीवनदान

हेड की बल्लेबाजी के साथ-साथ उनकी किस्मत भी उतनी ही अच्छी रही। उन्हें दो बार जीवनदान तब मिला, जब वे शतक के करीब थे, उस समय हेड 76 रन पर खेल रहे थे। रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर उन्होंने ऊंचा शॉट खेला, तभी सिराज मिड-ऑन से पीछे की ओर भागे और लंबी डाइव भी लगाई, लेकिन वे कैच पकड़ने में नाकाम रहे। बता दें कि यह एक मुश्किल कैच था, लेकिन ऐसी परिस्थितियों में यह एक बड़ा मौका था।

अगले ही ओवर में हेड ने हर्षित राणा की गेंद पर कट शॉट खेला। हेड के बल्ले का किनारा लगा लेकिन गेंद विकेटकीपर और दूसरी स्लिप के बीच से निकल गई। यह पहली स्लिप पोजीशन पर कैच था, लेकिन वहां कोई फील्डर नहीं था। जिसके बाद गेंद 4 रन के लिए चली गई। इस तरह हेड को 7 गेंदों में 2 जीवनदान मिले, जिसकी सजा उन्होंने शतक बनाकर दी।

बता दें ट्रेविस हेड ने 141 गेंदों में 140 रन बनाकर पूरे मैच का रुख बदल दिया।

Tags:    

Similar News