BGT: ऑस्ट्रेलिया को मिली बड़ी राहत, मार्श वापसी के लिए तैयार, दूसरे टेस्ट में दिखाएंगे दम
Marsh is ready to return: इस समय भारत ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां वह पांच मैचों की सीरीज खेल रहा है। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच दूसरा मैच 6 दिसंबर से खेला जाएगा। जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) पूरी तरह से फिट हो गए हैं। वह 6 दिसंबर से एडिलेड में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट में टीम के साथ जुड़ सकते हैं। मार्श ने खुद एक ऑस्ट्रेलियाई खेल चैनल को दिए इंटरव्यू में यह जानकारी दी है।
अपनी फिटनेस को लेकर मार्श इंटरव्यू में कहा कि वह दूसरे टेस्ट में खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं। दरअसल, पर्थ टेस्ट( Perth Test) में मार्श की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था।
मांसपेशियों में खिंचाव से परेशान थे मार्श ( Marsh)
जानकारी के लिए बता दें कि पर्थ टेस्ट के बाद मार्श की मांसपेशियों में खिंचाव की आशंका जताई जा रही थी। मार्श को लेकर हेड कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने कहा था- 'मार्श की फिटनेस पर कुछ संदेह है। वहीं कप्तान पैट कमिंस ( Pat Cummins) ने भी मार्श की फिटनेस पर चिंता जताई थी।