दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व कोच ग्रांट फ्लावर ने कुछ वक्त पहले कहा था कि बाबर आजम के बारे में कहा था कि उनमें दबाव झेलने की क्षमताएं नहीं हैं। लेकिन वर्तमान कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक ने 25 वर्षीय बाबर का समर्थन करते हुए कहा है कि वनडे और टी-20 के कप्तान में सफलता अर्जित करने के सभी गुण मौजूद हैं। उन्होंने कहा, ''पिछले साल टी-20 के कप्तान बनाने के बाद उनकी असली परीक्षा होनी थी। हम चाहते हैं कि वह चुनौतियों का मुकाबला करें और इससे उनकी बल्लेबाजी प्रभावित न हो।''
मिसबाह ने एक इंटरव्यू में कहा, ''हम सब इस बात से सहमत हैं कि वह किसी भी तरह के दबाव को झेलने में समर्थ हैं। कप्तानी ने उन्हें बल्लेबाज के रूप में भी जिम्मेदार बनाया है।'' बाबर को इस महीने के शुरू में वनडे टीम का कप्तान बनाया गया था। फ्लावर ने बल्लेबाजी कोच के रूप में पाकिस्तानी टीम के साथ 2014 तक काम किया था।
ग्रांट ने बाबर को लेकर कहा था कि दो फॉर्मैट में कप्तानी उनकी बल्लेबाजी को प्रभावित करेगी। उन्होंने कहा था, ''उनके पास अच्छा क्रिकेट ब्रेन है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट में बहुत ज्यादा राजनीति होती है और अवाम का भी बहुत दबाव रहता है।''
फ्लावर ने स्टेट्स परफॉर्म न्यूज से कहा, ''यदि आप हारना शुरू करते हैं, तो बेस्ट बल्लेबाज आपकी बल्लेबाजी कौशल पर दबाव बना देता है और टीम ध्वस्त होने लगती है। हमने महान खिलाड़ियों को अतीत में कप्तानी के दबाव में धराशायी होते देखा है। समय बताएगा कि बाबर कैसा परफॉर्म करते हैं।''
हालांकि पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मिसबाह ने कहा कि पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बाबर की बल्लेबाजी उच्च स्तर पर थी, मैं ग्रांट की बात से सहमत नहीं हूं कि पाकिस्तानी क्रिकेट में राजनीति है और पब्लिक का बहुत ज्यादा दबाव है। इसलिए हमने बाबर को वनडे की कप्तानी भी सौंपी है।
CSK के इंस्टाग्राम लाइव में चहल ने जपा धोनी का नाम, लूडो के लिए साक्षी को किया चैलेंज
उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि वह चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं। वह टीम के टॉप बल्लेबाज तो हैं ही। उन्होंने कहा, टॉप बल्लेबाज होने के नाते टीम का नेतृत्व करने के लिए वह उपयुक्त हैं। उनके लिए निर्णय लेना आसान होगा।''
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर फैसल इकबाल ने ट्वीट करते हुए कहा, "मैं अपने अनुभव से खिलाड़ी की क्षमता को जज करता हूं। मुझे बाबर आजम को लेकर कोई शक नहीं है। वह एक बेहतरीन कप्तान पाकिस्तान के रूप में विकसित होंगे, जो हर पाकिस्तानी देखेगा। आप मेरे शब्दों को मार्क कर लीजिए।
बता दें कि बाबर आजम ने पिछले 15 महीनों में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्हें मौजूदा समय के बेस्ट बल्लेबाजों में गिना जाने लगा है। पिछले साल अंत में ही उन्हें टी20 इंटरनेशनल टीम की कमान सौंपी गई थी। कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी करने के साथ ही पीसीबी ने वनडे इंटरनेशनल टीम के लिए बाबर आजम को कप्तान घोषित किया, जबकि अजहर अली टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे। पिछले साल अक्टूबर में उन्हें टी20 इंटरनेशनल टीम की कप्तानी सौंपी गई थी, जिसके बाद पाकिस्तान पांच मैच खेल चुका है। आखिरी दो मैच पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले थे और जीत दर्ज की थी।