खुद को एक खिलाड़ी से पहले कप्तान मानता हूं : फाफ डु प्लेसिस

Update: 2020-05-14 14:06 GMT

जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने कहा है कि वह खुद को एक खिलाड़ी से पहले कप्तान मानते हैं। 35 वर्षीय डु प्लेसिस ने इस साल की शुरुआत में कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था और उनकी जगह क्विंटन डी कॉक को टीम का नया कप्तान चुना गया था।

डु प्लेसिस ने एक फेसबुक लाइव सत्र में बातचीत के दौरान तमीम इकबाल से कहा, 'मुझे कप्तानी पसंद है। यह उसका हिस्सा है, जो मैं हूं। मैंने 13 साल की उम्र से ही कप्तानी की है।' उन्होंने कहा, 'एक खिलाड़ी से पहले मैं अभी भी खुद को एक कप्तान मानता हूं, इसलिए मैंने इसका कही ज्यादा आनंद लिया है।'

डु प्लेसिस ने अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप के बारे में कहा कि खिलाड़ियों को विश्व कप से पहले दो सप्ताह और फिर विश्व कप समाप्त होने के बाद भी दो सप्ताह तक आइसोलेशन में रखना चाहिए। कोरोना वायरस महामारी के चलते विश्व भर में खेल गतिविधियों को रोक दिया गया है और अब ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर महीने में होने वाले टी 20 विश्व कप पर भी इसका साया मंडरा रहा है। इस महामारी के चलते विश्व में मरने वालों की संख्या 3 लाख पहुंचने वाली है।

Tags:    

Similar News