IND vs ENG पहला वनडे आज: भारतीय गेंदबाज़ों के सामने अडिग रहे बटलर, 58 गेंदों में पूरा किया अर्धशतक

Update: 2025-02-06 06:25 GMT

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। हैरी ब्रूक शून्य और बेन डकेट 32 रन बनाकर आउट हुए, दोनों को हर्षित राणा ने 10वें ओवर में पवेलियन भेजा। ब्रूक का कैच विकेटकीपर केएल राहुल ने लिया, जबकि डकेट का शानदार कैच यशस्वी जायसवाल ने पीछे दौड़ते हुए पकड़ा। फिल सॉल्ट (43 रन) को केएल राहुल ने श्रेयस अय्यर के थ्रो पर रन आउट किया।

इस मुकाबले में विराट कोहली खेल नहीं रहे हैं, जबकि यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा अपना डेब्यू कर रहे हैं। यह सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, जो 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई में आयोजित होगी। पिछले साल टीम इंडिया ने सिर्फ 3 वनडे मैच खेले थे।

भारत के पास मोमेंटम, इंग्लैंड के लिए अहम परीक्षा

टी-20 सीरीज में इंग्लैंड को 4-1 से हराने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं। इस साल जून में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को ध्यान में रखते हुए यह सीरीज कप्तान रोहित शर्मा के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी। 

इंग्लैंड ने घोषित की प्लेइंग-XI, जो रूट की वापसी

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पहले वनडे से एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग-XI का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड की टीम में जो रूट की वापसी हुई है, जो 2023 के बाद पहली बार वनडे खेलेंगे। स्क्वॉड में टी-20 सीरीज के 10 खिलाड़ी भी शामिल किए गए हैं।

नागपुर की पिच और टॉस का असर

  • नागपुर की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है।
  • इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 288 रन है।
  • अब तक यहां 9 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 6 बार बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीती है।
  • स्पिनर्स को भी इस पिच पर मदद मिलने की संभावना है, जिससे भारतीय टीम में वरुण चक्रवर्ती को डेब्यू का मौका मिल सकता है।
  • टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है।

वेदर रिपोर्ट: बारिश की संभावना नहीं

  • नागपुर में मौसम साफ है।
  •  टेंपरेचर 30°C के करीब है,  रात में 20°C तक गिर सकता है।
  • बारिश की संभावना बेहद कम है, इसलिए फैंस को बिना किसी रुकावट के पूरा मैच देखने को मिलेगा।

प्लेइंग-XI

भारत

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • यशस्‍वी जयसवाल 
  • शुभमन गिल (उपकप्तान)
  • श्रेयस अय्यर
  • केएल राहुल (विकेटकीपर)
  • हार्दिक पांड्या
  • रवींद्र जडेजा
  • कुलदीप यादव
  • अक्षर पटेल
  • मोहम्मद शमी
  • हर्षित राना 

इंग्लैंड (घोषित XI)

  •  जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर)
  • फिल सॉल्ट
  • बेन डकेट
  • जो रूट
  • हैरी ब्रूक
  • लियम लिविंगस्टन
  • जैकब बैथेल
  • ब्राइड कार्स
  • जोफ्रा आर्चर
  • आदिल राशिद
  • साकिब महमूद

क्या कहती है वनडे हेड-टू-हेड स्टैट्स?

  • भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 106 वनडे मुकाबले हुए हैं।
  • इनमें से भारत ने 57 जीते, जबकि इंग्लैंड को 44 मुकाबलों में जीत मिली।
  • 2 मैच टाई हुए और 3 मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला।

क्या भारत नागपुर में पहली जीत दर्ज करेगा?

भारत और इंग्लैंड ने कभी भी नागपुर के इस स्टेडियम में वनडे नहीं खेला है। ऐसे में यह मैच दोनों टीमों के लिए ऐतिहासिक साबित होगा। भारतीय टीम टी-20 की फॉर्म को बरकरार रखना चाहेगी, जबकि इंग्लैंड वनडे सीरीज में वापसी करने के इरादे से उतरेगा। 

Live Updates
2025-02-06 10:15 GMT

इंग्लैंड के कप्तान बटलर ने भारतीय गेंदबाजों के सामने दिखाई मजबूती, 58 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। इंग्लैंड का स्कोर 165/4 तक पहुंचा। 

2025-02-06 10:02 GMT

इंग्लैंड की पारी के आधे ओवर पूरे हो चुके हैं और उनका स्कोर 150/4 है। स्पिन गेंदबाजों के सामने रनों का प्रवाह रुक चुका है।

2025-02-06 09:30 GMT

इंग्लैंड का चौथा विकेट गिर गया है। जड़ेजा ने जो रूट को पवेलियन भेजकर उनकी पारी 19 रन पर समाप्त की।

2025-02-06 09:19 GMT

इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। इस समय क्रिज पर जो रूट और जोस बटलर मौजूद हैं।

2025-02-06 08:55 GMT

हर्षित राणा ने अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने अब तक दो विकेट लिए। सबसे पहले बेन डकेट को आउट किया और फिर ब्रूक को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

2025-02-06 08:44 GMT

इंग्लैंड को पहला झटका लगा, जब फिल सॉल्ट अपनी गलती से रन आउट हो गए।

2025-02-06 08:42 GMT

नागपुर वनडे में हर्षित राणा के डेब्यू ओवर में इंग्लैंड ने 26 रन बना डाले। इस महंगे ओवर की वजह से इंग्लैंड का स्कोर पहले 7 ओवर में 50 रन के आंकड़े को पार कर गया।

2025-02-06 07:59 GMT

विराट कोहली नागपुर में होने वाले पहले वनडे मैच से बाहर हो गए हैं। उनके दाएं घुटने में तकलीफ है, जो उन्हें बीती रात से महसूस हो रही है।

2025-02-06 07:51 GMT

भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली घुटने की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे के लिए उपलब्ध नहीं हैं। 

2025-02-06 07:36 GMT

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है

Tags:    

Similar News