IND vs ENG पहला वनडे आज: श्रेयस अय्यर का धमाकेदार काउंटर अटैक, टीम इंडिया के संकट मोचन बने
इंग्लैंड का चौथा विकेट गिर गया है। जड़ेजा ने जो रूट को पवेलियन भेजकर उनकी पारी 19 रन पर समाप्त की।
इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। इस समय क्रिज पर जो रूट और जोस बटलर मौजूद हैं।
हर्षित राणा ने अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने अब तक दो विकेट लिए। सबसे पहले बेन डकेट को आउट किया और फिर ब्रूक को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
इंग्लैंड को पहला झटका लगा, जब फिल सॉल्ट अपनी गलती से रन आउट हो गए।
नागपुर वनडे में हर्षित राणा के डेब्यू ओवर में इंग्लैंड ने 26 रन बना डाले। इस महंगे ओवर की वजह से इंग्लैंड का स्कोर पहले 7 ओवर में 50 रन के आंकड़े को पार कर गया।
विराट कोहली नागपुर में होने वाले पहले वनडे मैच से बाहर हो गए हैं। उनके दाएं घुटने में तकलीफ है, जो उन्हें बीती रात से महसूस हो रही है।
भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली घुटने की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है
यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा आज भारत के लिए अपना पहला वनडे मैच खेल रहे हैं।
CONFIRMED: Yashasvi Jaiswal and Harshit Rana are making ODI debut TODAY 🇮🇳#INDvENG ball-by-ball updates: https://t.co/ZkmJRoC9uJ pic.twitter.com/6vYHNc14p8
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 6, 2025