टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमें तैयार, फिल्ड पर बहाया पसीना

Update: 2021-11-23 11:16 GMT
टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमें तैयार, फिल्ड पर बहाया पसीना
  • whatsapp icon

कानपुर। 25 नवम्बर को खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से पूर्व ग्रीनपार्क स्टेडियम में दोनों टीमें अभ्यास करने पहुंचीं। इस दौरान पहले वर्कआउट करते हुए ग्राउंड पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया। होटल से स्टेडियम खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा में पहुंचाया गया। स्टेडियम में खिलाड़ियों के पास किसी को भी जाने नहीं दिया जा रहा है। इसके पीछे कोविड प्रोटोकॉल को बताया जा रहा है। 

गौरतलब है कि कानपुर पहुंचने पर दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को होटल के कमरों में एकांतवास में रखा गया था। इसके बाद मंगलवार को टीमें होटल से निककर अभ्यास के लिए ग्रीनपार्क स्टेडियम पहुंचीं।

Tags:    

Similar News