अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम के लिए आई बुरी खबर, ये स्टार...बल्लेबाज नहीं खेलेगा

विश्व कप के अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की है।;

Update: 2023-10-09 13:12 GMT
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम के लिए आई बुरी खबर, ये स्टार...बल्लेबाज नहीं खेलेगा
  • whatsapp icon

नईदिल्ली।  भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अफगानिस्तान के खिलाफ 11 अक्टूबर को मैच में नहीं खेल पाएंगे। वह टीम के साथ दिल्ली की यात्रा नहीं करेंगे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को गिल को लेकर मेडिकल अपडेट जारी किया है कि गिल चेन्नई में ही रुकेंगे और मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे। बीसीसीआई के मुताबिक शुभमन गिल टीम के साथ दिल्ली की यात्रा नहीं करेंगे। गिल चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में टीम के पहले मैच में नहीं खेल पाए थे और अब दिल्ली में 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में भी नहीं खेल पाएंगे।

विश्व कप के अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की है। मैच में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अस्वस्थ होने के चलते नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह ईशान किशन को मौका दिया गया था। ईशान मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहे थे। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे।

Tags:    

Similar News