IPL : सनराइजर्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, राजस्थान रॉयल्स के दो विकेट गिरे

Update: 2021-09-27 14:23 GMT
IPL : सनराइजर्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, राजस्थान रॉयल्स के दो विकेट गिरे
  • whatsapp icon

दुबई। आईपीएल के 14वें सीजन का आज 40 वां मुकाबला सनराइजर्स  हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है।  राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया है।  खबर लिखे जाने तक राजस्थान की टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए है। फिलहाल संजू सैमसन और लिविंगस्टोन क्रीज पर बने हुए है।  

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही राजस्थान की टीम को दूसरे ही ओवर में बड़ा झटका लगा। अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने लुईस को अब्दुल समद के हाथों छह रन के स्कोर पर कैच करा दिया है।  

राजस्थान की प्लेइंग इलेवन- 

इविन लेविस, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान व विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मौरिस, चेतन सकारिया, जयदेव उनादकट, मुस्ताफिजुर रहमान। इसके बाद संदीप शर्मा ने बेहतरीन फर्मे नजर आ रहे यशश्वी जैसवाल का विकेट लिया।  वह 36 बनाकर पवेलियन लौट गए , 

हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन- 

जेसन राय, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा।

Tags:    

Similar News