Tanveer Sangha: कभी भारत के लिए खेले! आज 'अपनों' के खिलाफ मैदान में उतरे तनवीर सांघा....
IND VS AUS, Tanveer Sangha
IND VS AUS, Tanveer Sangha: दुबई में आज चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने हैं। वहीं सोशल मीडिया पर एक नाम खासा चर्चा में है तनवीर सांघा। बता दें भारतीय मूल के तनवीर का जालंधर से गहरा नाता है, लेकिन इस समय वह ऑस्ट्रेलियाई टीम की स्पिन आक्रमण की धुरी बने हुए हैं। दुबई की स्पिन-अनुकूल पिच को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने तनवीर को प्लेइंग-11 में शामिल किया है। खास बात यह है कि तनवीर पहले भी एक गैर-अंतरराष्ट्रीय मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इस युवा स्पिनर के लिए आज का मैच भावनाओं से भरा होगा, क्योंकि उन्हें 'अपनों' के खिलाफ खुद को साबित करने का सुनहरा मौका मिला है।
तनवीर एक लेग स्पिनर हैं और दुबई की परिस्थितियों में वह घातक साबित हो सकते हैं। भारतीय मूल के इस स्पिनर ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन वनडे और सात टी20 मैच खेले हैं। वनडे मैचों में उन्होंने दो विकेट लिए हैं और उनकी इकोनॉमी 6.91 रही है। वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 10 विकेट चटकाए हैं। उनका इकोनॉमी रेट 8.89 का रहा है। तनवीर ने अपना वनडे डेब्यू सितंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था। इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में मनीग्राम थंडर नेशन कप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए एक क्लब मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भी खेला था।
जानिए कौन हैं तनवीर सांघा?
तनवीर का जन्म 26 नवंबर 2001 को सिडनी में हुआ था। उनके पिता जोगा सांघा पंजाब के जालंधर से ताल्लुक रखते हैं। वह 1997 में ऑस्ट्रेलिया चले गए थे। सिडनी में जोगा सांघा टैक्सी ड्राइवर के रूप में काम करते हैं। वहीं तनवीर की मां उपनीत अकाउंटेंट हैं। तनवीर ने अपनी स्कूली शिक्षा सिडनी के ईस्ट हिल्स बॉयज हाई स्कूल से पूरी की। भारत के साथ उनका गहरा संबंध है।
अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन
12 दिसंबर 2020 को तनवीर ने बिग बैश लीग (बीबीएल) में सिडनी थंडर के लिए अपना पहला टी20 मैच खेला था। हालांकि, उन्होंने 2020 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के दौरान ही 15 विकेट लेकर प्रशंसकों का ध्यान खींचा था। बीबीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद जनवरी 2021 में उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्रांस-तस्मान टी20 सीरीज के लिए पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम में चुना गया, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला।
उसी साल तनवीर ने न्यू साउथ वेल्स के लिए शेफील्ड शील्ड में अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच खेला। तेज गेंदबाज गुरिंदर संधू के बाद तनवीर सीनियर स्तर पर ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय मूल के दूसरे खिलाड़ी बने। गुरिंदर ने 2015 में ऑस्ट्रेलिया के लिए दो वनडे मैच खेले थे। हाल ही में तनवीर ने 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट में बर्मिंघम फीनिक्स की ओर से तीन मैचों में हिस्सा लिया था।
देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलियाः ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, कूपर कोनोली, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, बेन ड्वारशुइस, एडम जैम्पा, नाथन एलिस, तनवीर सांघा।
भारतः शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर,रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव।