Asian Games 2018 : भारतीय महिला हॉकी टीम ने दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराया
नई दिल्ली। भारतीय महिला हॉकी टीम ने 18वें एशियाई खेलों में पूल बी के मुकाबले में शनिवार को दक्षिण कोरिया को 4-1 से हरा दिया। भारतीय टीम ने मैच के शुरूआत से ही आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया और मैच के 17वें मिनट में ही नवनीत कौर ने बेहतरीन डिफलेक्शन से गोल कर भारत को 1-0 से आगे कर दिया।
मैच के 21वें मिनट में रेफरी ने कोरिया को पेनल्टी स्ट्रोक दिया। ली यूरीम ने इस पेनल्टीकार्नर को गोल में बदल दिया। भारतीय कप्तान रानी ने वीडियो रेफरल की मांग की। लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ और कोरिया ने 1-1 की बराबरी कर ली। मध्यांतर तक गोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रहीं।
मैच के 54वें मिनट में भारतीय टीम को पेनल्टीकार्नर मिला और इसे गुरजीत कौर ने गोल में बदलकर भारत को 2-1 से आगे कर दिया।इसके एक मिनट बाद ही 55वें मिनट में गुरजीत ने एक और पेनल्टी को गोल में बदलकर भारत की बढ़त 3-1 कर दी। 56वें मिनट में वंदना कटारिया ने शानदार गोल कर भारत को 4-1 से जीत दिला दी। भारतीय टीम 27 अगस्त को अपने अगले मुकाबले में थाईलैंड का सामना करेगी।