Holi Celebrations: सचिन तेंदुलकर ने युवराज सिंह को दिया होली सरप्राइज, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल, देखें

Update: 2025-03-14 18:08 GMT

Sachin Tendulkar, Holi Celebrations : सचिन तेंदुलकर ने अपनी बल्लेबाजी से करोड़ों दिल जीते हैं, लेकिन मैदान के बाहर भी उनकी मास्टरमाइंडिंग ने एक नया आयाम पेश किया है। होली के दिन, सचिन ने सिक्सर किंग युवराज सिंह, अंबति रायडू और यूसुफ पठान के साथ ऐसा खेल खेला कि वो पल जिंदगी भर याद रखेंगे। ये सभी खिलाड़ी इंडियन मास्टर्स लीग (IML) में खेल रहे हैं, जहां भारत की टीम फाइनल में पहुंच चुकी है । वहीं होली के त्योहार पर उन्होंने धूमधाम से जश्न मनाया।

ऐसी रही मास्टर ब्लास्टर सचिन की होली

सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें वो युवराज सिंह पर पानी डालते हुए नजर आए। वीडियो में दिख रहा है कि युवराज अपने कमरे में थे, जब सचिन ने दरवाजा खटखटाया और जैसे ही युवराज बाहर आए, सचिन ने उन पर पानी डाल दिया। इसके अलावा, सचिन ने अंबति रायडू और यूसुफ पठान को रंग लगाकर होली के मौके पर खूब मस्ती की।


फाइनल में पहुंची इंडिया मास्टर्स

इंडिया मास्टर्स ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को 94 रनों के बड़े अंतर से हराकर फाइनल में जगह बनाई। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया मास्टर्स ने कप्तान सचिन तेंदुलकर के 42 रन और युवराज सिंह के शानदार अर्धशतक की बदौलत 220 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। हालांकि, अंबति रायडू (5) और पवन नेगी (11) जल्दी आउट हो गए, लेकिन सचिन ने अपनी पुरानी शैली में बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। युवराज सिंह ने मिडविकेट पर एक शानदार छक्का लगाकर अपनी पारी की शुरुआत की और फिर ब्राइस मैकगेन के ओवर में तीन छक्के जड़ते हुए 26 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। यूसुफ पठान ने भी लॉन्ग ऑन पर एक विशाल छक्का मारकर टीम का स्कोर 18 ओवर में 199 तक पहुंचाया।

ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की शर्मनाक हार

ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की पारी की शुरुआत काफी निराशाजनक रही। विनय कुमार ने पावरप्ले के दौरान शेन वॉटसन (5) और शॉन मार्श (21) को आउट करके ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल में डाल दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार विकेट गंवाती रही और अंत में 94 रन से मैच हार गई। टीम का प्रदर्शन संघर्षपूर्ण रहा, और वे इस चुनौतीपूर्ण मुकाबले में वापसी नहीं कर सके।

Tags:    

Similar News