Madhya Pradesh vs Bengal: मोहम्मद शमी की बल्लेबाजी बेअसर, RCB के इस स्टार बल्लेबाज ने जमाया शतक
Madhya Pradesh vs Bengal: 5 जनवरी को विजय हजारे ट्रॉफी के सातवें राउंड में ग्रुप E का मुकाबला मध्य प्रदेश और बंगाल के बीच हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए बंगाल ने 7 विकेट पर 269 रन बनाए। जवाब में मध्य प्रदेश ने 47वें ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। MP की ओर से कप्तान रजत पाटीदार ने शानदार शतक जमाया, जिसकी मदद से उनकी टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की।
मोहम्मद शमी ने बल्ले से किया जोरदार प्रदर्शन
पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद शमी की टीम बंगाल की शुरुआत मजबूत नहीं रही। टीम को पहला झटका सिर्फ 10 रन के स्कोर पर लगा, जब अभिषेक पोरेल 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद, सुदीप घरमानी और कप्तान सुदीप चटर्जी ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 92 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। सुदीप चटर्जी ने 57 गेंदों पर 47 रन बनाए। हालांकि, इसके बाद बंगाल के तीसरे और चौथे विकेट भी जल्दी गिर गए, और 155 रन के कुल स्कोर तक टीम के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे।
सुदीप घरमानी दुर्भाग्यवश 99 रन पर आउट हो गए, जबकि आखिरी ओवरों में मोहम्मद शमी ने अपनी धाकड़ पारी खेली और 34 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाए। उनकी पारी में 5 चौके और 1 छक्का शामिल था। इस प्रकार बंगाल ने पूरे 50 ओवर खेलते हुए 7 विकेट खोकर 269 रन बनाये। मध्य प्रदेश की ओर से आवेश खान और आर्यन पांडे ने 2-2 विकेट झटके।
रजत पाटीदार ने बंगाल के गेंदबाजों की पिटाई करते हुए शानदार शतक जड़ा
मध्य प्रदेश की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए खराब शुरुआत की, और सिर्फ 2 रन पर दो विकेट गंवा दिए। लेकिन इसके बाद एस एस शर्मा और कप्तान रजत पाटीदार ने शानदार साझेदारी की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 185 रन की विशाल साझेदारी निभाई। एस एस शर्मा शतक से महज 1 रन दूर रह गए, जबकि रजत पाटीदार ने 137 गेंदों पर 132 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। मध्य प्रदेश ने 47वें ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।