Mohammad Shami: मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी, बार-बार उड़ाया मिडिल स्टंप, देखें दमदार वीडियो
Mohammad Shami Practice Session Video: भारतीय क्रिकेट प्रशंसक लंबे समय से मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहे हैं। शमी भी भारत की जर्सी में वापसी करने के लिए पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से अब तक कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। टखने की चोट के कारण उन्हें इतने लंबे समय तक टीम से बाहर रहना पड़ा। हाल ही में, शमी ने अपने प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें उनकी घातक गेंदबाजी को देखकर फैंस उत्साहित हो उठे।
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों अपनी फिटनेस और फॉर्म पर पूरी तरह फोकस कर रहे हैं। 34 वर्षीय शमी, जो 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, घरेलू क्रिकेट में बंगाल की ओर से खेलते हुए वापसी की राह तलाश रहे हैं। हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में शमी ने मध्य प्रदेश के खिलाफ शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने 42* रनों की अहम पारी खेली और किफायती गेंदबाजी भी की, हालांकि उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।
शमी का प्रैक्टिस सेशन वीडियो हुआ वायरल
अब बंगाल की टीम 9 जनवरी को हरियाणा के खिलाफ मैदान में उतरेगी, और शमी इस मुकाबले के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं। शमी ने सोशल मीडिया पर अपने प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह नेट्स में खतरनाक अंदाज में गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में उनकी तेज रफ्तार और सटीक लाइन-लेंथ ने कई बार मिडिल स्टंप को उखाड़ फेंका।शमी के इस वीडियो ने फैंस को उनकी वापसी को लेकर और ज्यादा उत्साहित कर दिया है।
Precision, Pace, and Passion, All Set to Take on the World! 🌍💪 #Shami #TeamIndia pic.twitter.com/gIEfJidChX
— 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@MdShami11) January 7, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी में शमी की जगह पर संशय
हालांकि, शमी की फिटनेस को लेकर अभी भी सवाल खड़े हो रहे हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी मिस करने के बाद अब उनकी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी भागीदारी मुश्किल नजर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शमी अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं। ऐसे में युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को उनकी जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।
चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल
टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगी। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे।
शमी के फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह समय रहते फिट हो पाएंगे।