Video: पाकिस्तान के खिलाड़ी ने पार की बदतमीजी की सारी हदें, लाइव मैच में आई हाथापाई की नौबत, वीडियो वायरल

Update: 2025-02-12 16:50 GMT

Live Match Drama

Live Match Drama: पाकिस्तान में चल रही त्रिकोणीय सीरीज के तीसरे मैच में एक हैरान करने वाली घटना घटी । बता दें पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्ज़के के बीच मैदान पर तीखी बहस हो गई। शाहीन अफरीदी ने पहले ब्रीट्ज़के से उलझना शुरू किया और फिर रन लेने के दौरान उसे परेशान करने लगे। इस घटना के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच गहरी तनातनी देखने को मिली। 

ऐसा लगने लगा कि मामला हाथापाई तक पहुँच सकता था। हालांकि खिलाड़ियों और अंपायरों ने समय रहते बीच-बचाव कर स्थिति को नियंत्रित कर लिया। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

अफरीदी और मैथ्यू ब्रीत्ज़के के बीच मैदान पर तनाव 

शाहीन अफरीदी और मैथ्यू ब्रीट्ज़के के बीच झगड़ा 28वें ओवर में हुआ। शाहीन अफरीदी की पांचवीं गेंद पर ब्रीट्ज़के ने मिड-ऑन क्षेत्र में शॉट खेला जिसके बाद अफरीदी ने ब्रीट्ज़के से कुछ कहा। दरअसल अफरीदी को गुस्सा आ रहा था क्योंकि ब्रीट्ज़के कुछ बार पिच के बीच में दौड़े थे। इस पर अफरीदी ने उन्हें आंखें दिखाई और कुछ शब्द कहे जिसका जवाब ब्रीट्ज़के ने भी दिया। इसके बाद अगली गेंद पर जब ब्रीट्ज़के रन लेने के लिए दौड़े अफरीदी उनके रास्ते में आ गए। स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि अंपायरों को दखल देना पड़ा । 

शाहीन अफरीदी ने खेल भावना की सीमा लांघी

शाहीन अफरीदी ने इस मैच में अपनी मर्यादा लांघी। अगर उन्हें मैथ्यू ब्रीट्ज़के से कोई समस्या थी तो वह अंपायर से शिकायत कर सकते थे। लेकिन उन्होंने सीधे तौर पर बहस की और रन लेते वक्त ब्रीट्ज़के को परेशान किया। इसी तरह पाकिस्तान के खिलाड़ी कामरान गुलाम ने भी खराब खेल भावना का प्रदर्शन किया। जब टेंबा बावुमा रन आउट हुए तो कामरान गुलाम ने उनके सामने आकर आक्रामक जश्न मनाया और उन्हें और भी परेशान किया। इन घटनाओं से यह स्पष्ट होता है कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने अपनी सीमाएं पार कीं। वहीं टेंबा बावुमा और मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेली। बावुमा ने 82 और ब्रीट्ज़के ने 83 रन बनाए।

Tags:    

Similar News