Pro Kabaddi League: पद्मश्री खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय कबड्डी को कहा अलविदा, मेलबर्न में किया संन्यास का ऐलान
भारतीय कबड्डी के महानायक : भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान और Pro Kabaddi League के मशहूर खिलाड़ी अजय ठाकुर ने इंटरनेशनल कबड्डी से अपने संन्यास की घोषणा कर दी है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित PKL मेलबर्न इवेंट में भाग लेने के बाद अजय ने अपने प्रशंसकों के साथ यह बड़ी खबर साझा की।
यह खिलाड़ी Pro Kabaddi League Melbourne Raid में PKL ऑल स्टार्स मेवरिक्स और PKL ऑल स्टार टीम का हिस्सा था। इन दोनों मुकाबलों में उनकी टीम ने शानदार जीत हासिल की। इसके बाद, ठाकुर ने सोशल मीडिया के माध्यम से घोषणा की, कि 28 दिसंबर को खेला गया यह मैच उनके इंटरनेशनल करियर का अंतिम मुकाबला था। अजय ठाकुर ने दो जोरदार जीत के साथ अपने बेहतरीन करियर को यादगार अंदाज में अलविदा कहा।
अजय ठाकुर: भारतीय कबड्डी के महानायक
अजय ठाकुर भारतीय कबड्डी टीम के उन खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने देश को कई यादगार जीत दिलाई। उनकी कप्तानी में भारत ने 2018 में कबड्डी मास्टर्स दुबई का खिताब अपने नाम किया था। इससे पहले, 2016 के कबड्डी वर्ल्ड कप में उनके शानदार प्रदर्शन ने भारत को चैंपियन बनने में अहम भूमिका निभाई। फाइनल मुकाबले में अजय का प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा, जिसने टीम को जीत की ओर अग्रसर किया। उनके इन अद्भुत योगदानों के लिए उन्हें पद्म श्री और अर्जुन अवॉर्ड जैसे प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया है।
Pro Kabaddi League में अजय ठाकुर का सफर
अजय ठाकुर ने न केवल भारतीय कबड्डी टीम में अपनी छाप छोड़ी, बल्कि Pro Kabaddi League में भी अपनी चमक बिखेरी। वह पहले सीजन से लेकर 9वें सीजन तक एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में नजर आए। अपने करियर के दौरान अजय ने बेंगलुरु बुल्स, पुनेरी पलटन, तमिल थलाइवाज और दबंग दिल्ली केसी जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व किया।
Pro Kabaddi League 2024 में अजय ठाकुर को कोच के रूप में नई भूमिका निभाते हुए देखा गया। सीजन के बीच में पुनेरी पलटन ने बड़ा बदलाव करते हुए उन्हें सहायक कोच नियुक्त किया। हालांकि, उनकी टीम इस बार प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सकी।