IND vs PAK: क्रिकेट की सबसे बड़ी जंग! भारत-पाकिस्तान मुकाबलों के 5 ऐतिहासिक लम्हे...
Unforgettable Moments In IND vs PAK: क्रिकेट इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले हमेशा ही हाई-वोल्टेज ड्रामा से भरे रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 4 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की है। लेकिन अब सबकी निगाहें आज, रविवार को होने वाले भारत-पाकिस्तान महामुकाबले पर टिकी हैं। आइए नजर डालते हैं भारत-पाकिस्तान मैचों के उन 5 यादगार लम्हों पर जो क्रिकेट फैंस के जेहन में हमेशा बसे रहेंगे।
1. जब जावेद मियांदाद बने ‘कंगारू’ (1992 वर्ल्ड कप)
1992 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत के दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज जावेद मियांदाद और भारतीय विकेटकीपर किरण मोरे के बीच नोकझोंक हुई। मोरे के अपील करने के अंदाज से नाराज मियांदाद ने गुस्से में कंगारू की तरह उछलना शुरू कर दिया। यह दृश्य क्रिकेट इतिहास के सबसे अजीबोगरीब और मजेदार लम्हों में से एक बन गया।
2. वेंकटेश प्रसाद का आमिर सोहेल से ‘बदला’ (1996 वर्ल्ड कप)
बैंगलोर में खेले गए 1996 वर्ल्ड कप क्वार्टरफाइनल में पाकिस्तानी ओपनर आमिर सोहेल ने वेंकटेश प्रसाद को चौका जड़ने के बाद गेंद की ओर इशारा कर उन्हें चिढ़ाया। लेकिन अगली ही गेंद पर प्रसाद ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। प्रसाद का गुस्से में दिया रिएक्शन और स्टेडियम में गूंजती खुशी आज भी फैंस की यादों में ताजा है।
3. जब इंजमाम उल हक ने दर्शक पर उठाया बैट (1997, टोरंटो)
टोरंटो में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज इंजमाम उल हक को एक फैन ‘आलू-आलू’ कहकर चिढ़ा रहा था। इंजमाम इतने गुस्से में आ गए कि बैट लेकर स्टैंड में फैन को मारने के लिए चढ़ गए। यह घटना क्रिकेट के सबसे विवादास्पद लम्हों में शुमार हो गई।
4. गंभीर और अफरीदी की ऑन-फील्ड जंग (2007)
2007 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए वनडे मैच में गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी के बीच जमकर कहासुनी हुई। दोनों खिलाड़ियों के बीच इतनी गर्मागर्म बहस हुई कि अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा। यह भारत-पाकिस्तान मैचों की तीव्र प्रतिस्पर्धा का एक और बड़ा उदाहरण था।
5. हरभजन बनाम शोएब अख्तर (2010 एशिया कप)
2010 के एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान हरभजन सिंह और शोएब अख्तर के बीच तकरार हो गई। शोएब अख्तर की स्लेजिंग का जवाब हरभजन ने आखिरी ओवर में शानदार छक्का लगाकर दिया और भारत को रोमांचक जीत दिलाई। भज्जी का वह जश्न और शोएब की झुंझलाहट क्रिकेट इतिहास का यादगार हिस्सा बन गई।
रविवार को एक और महा-मुकाबले की तैयारी
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले हमेशा भावनाओं से भरे होते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में होने वाला मैच भी इससे अलग नहीं होगा। क्या इस बार भी कोई नया यादगार लम्हा जुड़ने वाला है? इसका जवाब हमें आज मिलेगा।