Ranji Trophy Final: केरल के कप्तान की ख़राब किस्मत! रणजी फाइनल में शतक से चूके...
Ranji Trophy Final
Kerala vs Vidarbha Ranji Trophy Final: केरल के कप्तान सचिन बेबी रणजी ट्रॉफी फाइनल में शतक से मात्र 2 रन से चूक गए। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, लेकिन दुर्भाग्यवश शतक पूरा नहीं कर सके। रणजी ट्रॉफी का यह फाइनल मुकाबला विदर्भ और केरल के बीच वीसीए स्टेडियम (विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम) में खेला जा रहा है, जहां सचिन बेबी ने अपनी टीम के लिए अहम पारी खेली।
जब सचिन बेबी आउट हुए, तब केरल का स्कोर 324/7 था। उनकी शानदार पारी का अंत विदर्भ के गेंदबाज पार्थ रेखाडे ने किया, जिन्होंने उन्हें करुण नायर के हाथों कैच आउट कराया। सचिन बेबी ने 235 गेंदों का सामना करते हुए 98 रन बनाए, जिसमें 10 चौके शामिल थे।
केरल की पहली पारी 342 रन पर समाप्त
केरल की पहली पारी 342 रन पर सिमट गई, जिससे विदर्भ को पहली पारी के आधार पर 37 रनों की बढ़त मिल गई। केरल के लिए सचिन बेबी के अलावा आदित्य सरवटे ने भी अहम योगदान दिया, उन्होंने 79 रन की पारी खेली, जिसमें 10 चौके शामिल थे। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 34 रन बनाए। विदर्भ की गेंदबाजी की बात करें तो दर्शन नालकंडे ने 3 विकेट झटके, जबकि पार्थ रेखाडे और हर्ष दुबे ने भी 3-3 विकेट लिए। यश ठाकुर को 1 सफलता मिली।
Fighting knock 💪
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) February 28, 2025
Captain Sachin Baby led Kerala's batting charge with a gritty knock of 98(235).
Watch 📽️ his solid knock ⬇️
Link ▶️ https://t.co/bRfyn7vaUR #RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/7nBOcjB02F
विदर्भ ने पहली पारी में 379 रन बनाए
विदर्भ की पहली पारी में दानिश मालेवार ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 153 रन बनाए, जबकि करुण नायर ने भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 1 छक्के और 8 चौकों की मदद से 86 रनों की अहम पारी खेली। विदर्भ ने पहली पारी में कुल 379 रन बनाए थे।
केरल के गेंदबाजों में ईडन एप्पल टॉम और एमडी निधेश ने 3-3 विकेट चटकाए, जबकि नेदुमानकुझि बेसिल ने 2 और जलज सक्सेना ने 1 विकेट हासिल किया।