Ruturaj Gaikwad: गायकवाड़ की कप्तानी में महाराष्ट्र ने पंजाब को हराया, सेमीफाइनल में पहुंची टीम
Vijay Hazare Trophy 2025 Maharashtra: ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में महाराष्ट्र ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। तीसरे क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र ने पंजाब को 70 रनों से मात दी। इस मैच में अर्शीन कुलकर्णी ने शानदार शतक जमाया, जबकि निखिल नायक ने नाबाद अर्धशतक लगाया। पंजाब के कप्तान अभिषेक शर्मा इस मुकाबले में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे, जबकि अनमोलप्रीत सिंह ने 48 रनों की पारी खेली।
महाराष्ट्र ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के तीसरे क्वार्टर फाइनल में पंजाब को 70 रनों से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। महाराष्ट्र ने पहले बैटिंग करते हुए 275 रनों का लक्ष्य दिया।
ऋतुराज और अर्शीन की शुरुआत, अर्शीन का शतक
महाराष्ट्र के लिए ओपनिंग करने आए ऋतुराज गायकवाड़ 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सिद्धेश वीर भी जल्दी पवेलियन लौट गए। लेकिन अंकित और अर्शीन कुलकर्णी के बीच शानदार साझेदारी हुई। अंकित ने 7 चौकों की मदद से 60 रन बनाए, जबकि अर्शीन ने 14 चौकों के साथ 107 रन की बेहतरीन पारी खेली। निखिल नायक ने नाबाद 52 रन बनाए और टीम को 275 तक पहुंचाया।
पंजाब की संघर्षपूर्ण पारी
275 रनों का पीछा करते हुए पंजाब की टीम 44.4 ओवरों में सभी विकेट खो बैठी। अनमोलप्रीत सिंह ने 48 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल था। कप्तान अभिषेक शर्मा 19 रन बनाकर आउट हुए। अर्शदीप सिंह ने आखिरी समय में 39 गेंदों में 49 रन की जोरदार पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 3 छक्के थे, लेकिन यह पंजाब के लिए जीत दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं था। अंत में रमनदीप सिंह 2 रन बनाकर आउट हुए और पंजाब को 70 रनों से हार का सामना करना पड़ा।