U19 Asia Cup 2024: दुबई में गरजा Shahzaib Khan का बल्ला, भारत के खिलाफ जीत की वजह बनेगा शतक? इंडिया को 282 का टारगेट
Shahzaib Khan:भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में महामुकाबला चल रहा है। दोनों टीमें आज इस महामुकाबले के साथ अपने अभियान की शुरुआत कर रही हैं। मैच का हाल कुछ ऐसा है कि पाकिस्तान के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है, अब तक यह फैसला सही साबित होता दिख रहा है, दरअसल पाकिस्तानी युवा ओपनिंग बल्लेबाज के बल्ले से रनों की बरसात हो रही है, जी हां, बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतकीय पारी खेली है।
उस्मान खान, शाहज़ेब खान (Shahzaib Khan) के साथ बल्लेबाज़ी करने आए।पाकिस्तान ने 20 ओवर तक बिना कोई विकेट खोए 87 रन बना लिए थे।
Shahzaib Khan का शतक
खिलाड़ी शाहज़ेब खान ने 23वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके साथ ही पाकिस्तान ने अपने 100 रन भी पूरे कर लिए। शाहजैब के बल्ले से रन नहीं रुके, जिसके बाद उन्होंने अपनी शतकीय पारी से भारतीय गेंदबाजों की हालत खराब कर दी।शाहजैब खान ने 147 गेंदों पर 159 रनों की शतकीय पारी खेली। इसमें 5 चौके और 10 छक्के शामिल थे। वहीं, उस्मान खान के नाम 94 गेंदों पर 60 रन की पारी शामिल है।ओपनिंग बल्लेबाजों के बीच 160 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई।
भारत के सामने 282 रनो का लक्ष्य
अंडर-19 एशिया कप में भारत को 282 रनों का लक्ष्य दिया गया है। विपक्षी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था ।