Vijay Hazare Trophy: करुण नायर का लगातार 5वां शतक लगाने का सपना टूटा, अपनी ही टीम के 2 खिलाड़ियों ने रोका रास्ता

Update: 2025-01-16 14:50 GMT

Karun Nair Vijay Hazare Trophy  

Karun Nair In Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में करुण नायर का धमाका जारी रहा, लेकिन उनका लगातार पांचवां शतक लगाने का सपना अधूरा रह गया। महाराष्ट्र के खिलाफ करुण नायर ने सिर्फ 44 गेंदों में नाबाद 88 रन ठोक दिए। हालांकि, उन्हें बल्लेबाजी के लिए कम गेंदें मिलीं, जिससे शतक पूरा करना संभव नहीं हो सका।

विदर्भ के ओपनर यश राठौड़ और ध्रुव शौरी ने शानदार पारियां खेलते हुए 34.4 ओवर तक बल्लेबाजी की और दोनों ने शतक जड़े। उनकी लंबी साझेदारी के चलते करुण नायर को ज्यादा मौका नहीं मिला। इसके बावजूद नायर ने तूफानी अंदाज में रन बनाकर टीम को 380 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

752 रन, 5 शतक और नाबाद पारियों का जलवा

विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर का बल्ला जमकर बोला है। उन्होंने अब तक 752 रन बनाए हैं, वो भी 752 की शानदार औसत से। इस टूर्नामेंट में नायर ने 5 शतक लगाए हैं और पिछली 7 पारियों में 7 बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया है। खास बात यह है कि इन 7 पारियों में वह सिर्फ एक बार आउट हुए हैं।

लगातार शतक लगाने का सिलसिला

करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी में बेहतरीन शुरुआत करते हुए पहला शतक जम्मू-कश्मीर के खिलाफ जड़ा। इसके बाद चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के खिलाफ भी उन्होंने शतक ठोका। महाराष्ट्र के खिलाफ उन्होंने 82 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उत्तर प्रदेश के खिलाफ ही वह एकमात्र बार आउट हुए, बाकी 6 पारियों में नायर नाबाद लौटे।

विदर्भ के खिलाफ करुण नायर की तूफानी बल्लेबाजी

विदर्भ के खिलाफ नायर ने अपनी पारी की शुरुआत धीमी की और 29 गेंदों में 33 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने अगली 15 गेंदों में 55 रन ठोकते हुए विपक्षी गेंदबाजों की लाइन-लेंथ बिगाड़ दी। उनके धमाकेदार हिट्स की वजह से विदर्भ की टीम ने आखिरी 4 ओवर में 73 रन जोड़े और स्कोर 380 तक पहुंचा दिया।

टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद

करुण नायर के इस बेहतरीन प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है। अगर ऐसा ही फॉर्म जारी रहा, तो इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है।

Tags:    

Similar News