WPL 2025 Schedule: अब फैंस का इंतजार हुआ खत्म, डब्ल्यूपीएल का शेड्यूल जारी... देखें
WPL 2025 Schedule Revealed: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के तीसरे सीजन की तैयारियां जोरों पर हैं जहां फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। इस बार WPL का आगाज 14 फरवरी से होगा और टूर्नामेंट का समापन 15 मार्च को खिताबी मुकाबले के साथ होगा। पांच टीमों के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में एक बार फिर रोमांचक क्रिकेट का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 16 जनवरी को WPL 2025 के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। टूर्नामेंट में कुल एक महीने तक एक्शन देखने को मिलेगा। अब फैंस अपनी पसंदीदा टीम के मुकाबलों की तारीखें कैलेंडर पर दर्ज करने के लिए तैयार हो सकते हैं।
पहली बार 4 वेन्यू में मुकाबले
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस बार महिला प्रीमियर लीग (WPL) के दायरे को और बढ़ाने का बड़ा निर्णय लिया है। पहले सीजन में यह लीग सिर्फ मुंबई के दो स्टेडियमों में आयोजित की गई थी, जबकि पिछले सीजन में इसे बेंगलुरु और दिल्ली में भी खेला गया था। अब, पहली बार BCCI ने लीग के मैचों को 2 के बजाय 4 शहरों में आयोजित करने का फैसला किया है। इस बार WPL का आयोजन लखनऊ, मुंबई, वडोदरा और बेंगलुरु में होगा, और कुल 30 दिनों में 22 मैच खेले जाएंगे।
वडोदरा से होगी शुरुआत, मुंबई में फाइनल
डिफेंडिंग चैंपियन के मुकाबले से WPL 2025 की शुरुआत होगी। 14 फरवरी को वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच पहला मैच खेला जाएगा। वडोदरा में शुरुआती 6 मुकाबले होंगे। इसके बाद 21 फरवरी से टूर्नामेंट बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शिफ्ट होगा, जहां 8 मुकाबले आयोजित किए जाएंगे।
3 मार्च से लखनऊ के एकाना स्टेडियम में 4 मैच होंगे, जबकि टूर्नामेंट का समापन मुंबई के ऐतिहासिक ब्रेबॉर्न स्टेडियम में होगा। यहां क्वालिफायर और फाइनल समेत कुल 4 मैच खेले जाएंगे।
खिलाड़ियों के लिए बेहतर शेड्यूलिंग
इस बार बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के आराम का खास ख्याल रखते हुए टूर्नामेंट को 30 दिनों तक विस्तारित किया है, जबकि पिछले सीजन की अवधि केवल 23 दिन थी। सभी मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे और टीमों को 8 दिन का रेस्ट-डे मिलेगा।
एक दिन में केवल एक ही मैच होगा, जिससे खिलाड़ियों को प्रदर्शन करने के लिए पर्याप्त समय और ऊर्जा मिलेगी।
4⃣ Cities
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 16, 2025
5⃣ Teams
2⃣2⃣ Exciting Matches
Here's the #TATAWPL 2025 Schedule 🔽
𝗠𝗮𝗿𝗸 𝗬𝗼𝘂𝗿 𝗖𝗮𝗹𝗲𝗻𝗱𝗮𝗿𝘀 🗓️ pic.twitter.com/WUjGDft30y
रोमांचक एक्शन के लिए तैयार हो जाइए
WPL 2025 का तीसरा सीजन न केवल नए वेन्यू की वजह से खास होगा, बल्कि खिलाड़ियों और फैंस के लिए एक बेहतर अनुभव लेकर आएगा। यह टूर्नामेंट महिला क्रिकेट के स्तर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का वादा करता है।